ETV Bharat / state

श्रीकांत शर्मा की अखिलेश यादव को नसीहत, 'जिनके घर शीशे के हों वो दूसरों के घर पत्थर नहीं फेंकते' - PF डूबने पर कड़ा रुख

योगी सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बिजली कर्मियों के PF डूबने पर कड़ा रुख अपनाते हुए अखिलेश यादव को निशाने पर लिया है. उन्होंने अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि जो रैकेट आपने लूट के लिए तैयार किया था वो लगातार काम कर रहा था, क्या वो आपके इशारे पर काम कर रहा था.

श्रीकांत शर्मा ने अखिलेश यादव को लिया निशाने पर.
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 5:50 PM IST

लखनऊः श्रीकांत शर्मा ने कहा कि UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड) ट्रस्ट की भविष्य निधि की GPF और CPF मामले में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. जो भी गुनाहगार है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे बिना होमवर्क किये बोलते हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर मे पत्थर नहीं फेंकते. कहा कि शहजादी कि बात नहीं करते, वो वही कर रहीं हैं जो शहजादे कर रहे थे, वो केवल ट्विटर तक ही सीमित हैं.

मंत्री ने अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के लिए तो सुरंग आपने 2014 में पहले ही बना दी थी ये आपका ही फैसला था, इसका जवाब अखिलेश यादव को देना चाहिए. आपने 2014 में रास्ता अख्तियार किया, जो रैकेट आपने लूट के लिए तैयार किया था वो लगातार काम कर रहा था, क्या वो आपके इशारे पर काम कर रहा था? क्या लूट की छूट आपने दे रखी थी, उनकी क्या भूमिका थी?

हमारी सरकार ने आरोपियों को जेल भेजा
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो गुनाहगार हैं उनको सलाखों के पीछे भेज दिया, अभी जेल में हैं, इतना जल्दी एक्शन आपकी सरकार में कभी नहीं हुआ, और न आपकी बुआ की सरकार में होता था. श्रीकांत शर्मा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपने एक सन्यासी की सरकार पर आरोप लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा. लंदन की जमीन सहित वाड्रा पर लगे मामलों पर भी प्रियंका को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिदंबरम के मामले में भी जवाब देना चाहिए.

हमने CBI जांच के लिए लिखा पत्र
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. हमने तो पत्र लिखा था कि इसकी CBI जांच करवाई जाए. आखिलेश जी भ्रष्टाचार में नाक तक डूबे हो, कब डूब जाओ पता नहीं, खनन घोटाला आपकी नाक के नीचे हुआ. लाल पत्थरों के ट्रक बीकानेर जाते थे, जब आपकी सरकार आयी तब अपने जांच क्यों नही करवाई.

हमारी सरकार हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करती. सूचना मिलते ही तुरन्त अपराधी को जेल भेजने का काम किया जाता है, जिसने भी अधिकारी कर्मचारियों का पैसा लूटा है बचेगा नहीं सलाखों के पीछे जाएगा, मंत्री ने कहा कि शहजादी और शहजादे ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं. जब ट्रस्ट नियम विरूद्ध काम कर रहा था, जांच कमेटी ने भी यही रिपोर्ट दी तो चेयरमैन ट्रस्ट कैसे पाक साफ हो गए, विजय जी यह सवाल पूछ लीजिये.

लखनऊः श्रीकांत शर्मा ने कहा कि UPPCL (उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड) ट्रस्ट की भविष्य निधि की GPF और CPF मामले में FIR दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है. जो भी गुनाहगार है किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि वे बिना होमवर्क किये बोलते हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घर मे पत्थर नहीं फेंकते. कहा कि शहजादी कि बात नहीं करते, वो वही कर रहीं हैं जो शहजादे कर रहे थे, वो केवल ट्विटर तक ही सीमित हैं.

मंत्री ने अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के लिए तो सुरंग आपने 2014 में पहले ही बना दी थी ये आपका ही फैसला था, इसका जवाब अखिलेश यादव को देना चाहिए. आपने 2014 में रास्ता अख्तियार किया, जो रैकेट आपने लूट के लिए तैयार किया था वो लगातार काम कर रहा था, क्या वो आपके इशारे पर काम कर रहा था? क्या लूट की छूट आपने दे रखी थी, उनकी क्या भूमिका थी?

हमारी सरकार ने आरोपियों को जेल भेजा
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने जो गुनाहगार हैं उनको सलाखों के पीछे भेज दिया, अभी जेल में हैं, इतना जल्दी एक्शन आपकी सरकार में कभी नहीं हुआ, और न आपकी बुआ की सरकार में होता था. श्रीकांत शर्मा ने प्रियंका गांधी वाड्रा को निशाने पर लेते हुए कहा कि आपने एक सन्यासी की सरकार पर आरोप लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा. लंदन की जमीन सहित वाड्रा पर लगे मामलों पर भी प्रियंका को जवाब देना चाहिए. उन्होंने कहा कि चिदंबरम के मामले में भी जवाब देना चाहिए.

हमने CBI जांच के लिए लिखा पत्र
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है. हमने तो पत्र लिखा था कि इसकी CBI जांच करवाई जाए. आखिलेश जी भ्रष्टाचार में नाक तक डूबे हो, कब डूब जाओ पता नहीं, खनन घोटाला आपकी नाक के नीचे हुआ. लाल पत्थरों के ट्रक बीकानेर जाते थे, जब आपकी सरकार आयी तब अपने जांच क्यों नही करवाई.

हमारी सरकार हाईकोर्ट के फैसले का इंतजार नहीं करती. सूचना मिलते ही तुरन्त अपराधी को जेल भेजने का काम किया जाता है, जिसने भी अधिकारी कर्मचारियों का पैसा लूटा है बचेगा नहीं सलाखों के पीछे जाएगा, मंत्री ने कहा कि शहजादी और शहजादे ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं. जब ट्रस्ट नियम विरूद्ध काम कर रहा था, जांच कमेटी ने भी यही रिपोर्ट दी तो चेयरमैन ट्रस्ट कैसे पाक साफ हो गए, विजय जी यह सवाल पूछ लीजिये.

पढ़ेंः- लखनऊ: एक लाख का इनामी बदमाश सचिन पांडेय पुलिस मुठभेड़ में ढेर


ऊर्जा मंत्री ने अखिलेश यादव पर किया हमला,
लखनऊ। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा uppcl ट्रस्ट की भविष्य निधि की gpf और cpf मामले में fir और गिरफ्तारी की गई है
मंत्री ने पूर्व मुख्यमंत्री आखिलेश यादव पर हमला करते हुए कहा कि आप बिना होमवर्क किये बोलते हैं, जिनके घर शीशे के होते हैं वो दूसरे के घर मे पत्थर नहीं फेंकते। कहा कि शहजादी कि बात नही करते, वो वही कर रहीं हैं जो शहजादे कर रहे थे, वो केवल ट्विटर तक ही सीमित हैं।
मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव का नाम लेते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के लिए तो सुरंग आपने 2014 में पहले ही बना दी थी ये आपका ही फैसला था, इसका जवाब अखिलेश यादव को देना चाहिए। आपने 2014 में रास्ता अख्तियार किया, जो रैकेट आपने लूट के लिए तैयार किया था वो लगातार काम कर रहा था, क्या वो आपके इशारे पर काम कर रहा था, क्या लूट की छूट आपने दे रखी थी, उनकी क्या भूमिका थी
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने तुरंत जो गुनाहगार हैं उनको सलाखों के पीछे भेज दिया, अभी जेल में हैं, इतना जल्दी एक्शन आपकी सरकार में कभी नहीं हुआ, और न आपकी बुआ की सरकार में होता था
मंत्री ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा जी अपने एक सन्यासी की सरकार पर आरोप लगाने से पहले एक बार भी नहीं सोचा। लंदन की जमीन सहित वाड्रा पर लगे मामलों पर भी प्रियंका को जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिदंबरम के मामले में भी जवाब देना चाहिए
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि योगी सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस पर काम कर रही है। हमने तो पत्र लिखा था कि इसकी cbi जांच करवाई जाए। आखिलेश जी भ्रष्टाचार में नाक तक डूबे हो, कब डूब जाओ पता नहीं, खनन घोटाला आपकी नाक के नीचे हुआ। लाल पत्थरों के ट्रक बीकानेर जाते थे, जब आपकी सरकार आयी तब अपने जांच क्यों नही करवाई। हमारी सरकार हाईकोर्ट के फैसके का इंतज़ार नहीं करती। सूचना मिलती है तुरन्त अपराधी को जेल भेजने का काम किया जाता है। जिसने भी अधिकारी कर्मचारियों का पैसा लूटा है बचेगा नही सलाखों के पीछे जाएगा, मंत्री ने कहा कि शहजादी और शहजादे ट्विटर पर बहुत एक्टिव हैं,जब ट्रस्ट नियम विरूद्ध काम कर रहा था, जांच कमेटी ने भी यही रिपोर्ट दी तो चेयरमैन ट्रस्ट कैसे पाक साफ हो गए, विजय जी यह सवाल पूछ लीजिये।

फीड ani से 
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.