ETV Bharat / state

एस्टीमेट जमा होने के एक माह में चालू हो जाएं ट्यूबवेल: श्रीकांत शर्मा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में बिजली कनेक्शन देने में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता को विद्युत संयोजन शीघ्र एवं आसानी से मिले, इसके लिए तेजी लाए जाने की जरूरत है.

श्रीकांत शर्मा( फाइल फोटो).
श्रीकांत शर्मा( फाइल फोटो).
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 7:52 PM IST

लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने झटपट विद्युत संयोजन, निवेश मित्र पोर्टल और निजी नलकूपों के विद्युत संयोजनों को देने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने झटपट योजना के तहत कनेक्शन देने में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन शीघ्र एवं आसानी से मिले, इसके लिए कार्य में तेजी लाई जाए.

शक्ति भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक.
शक्ति भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक.



'कृषि कनेक्शनों में न हो देरी'
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार सिंचाई सुविधा बढ़ाकर किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देना चाहती है. निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण में विलम्ब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह के उत्पीड़न या लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई, तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पूर्ण जमा योजना के तहत आवेदित ट्यूबवेल कनेक्शनों के निर्गत होने में विलम्ब पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि एस्टीमेट जमा होने के एक माह के अंदर कनेक्शन चालू कर दिया जाए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कृषि कनेक्शनों में विलम्ब किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही पावर कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक को इस बारे में भी निर्देशित किया कि वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री.
समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री.
डिस्कॉम स्तर पर निगरानी करें एमडी

ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के सभी डिस्काॅम्स की समीक्षा करते हुए झटपट, निवेश मित्र पोर्टल के लम्बित आवेदनों पर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देशित किया कि पोर्टल पर आने वाले आवेदनों की नियमित स्क्रूटनी की जाए. डिस्काॅम स्तर पर प्रबन्ध निदेशक इसकी निगरानी कराएं कि किसी भी डिवीजन में कहीं भी किसी प्रकार के प्रकरण लम्बित न हों.

लंबित नहीं रहना चाहिए कनेक्शन
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर 101 आवेदन लम्बित हैं. इसी तरह झटपट पोर्टल पर 5,445 आवेदन लम्बित हैं. वहीं निजी नलकूप पोर्टल पर 5,029 आवेदन लम्बित हैं, जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 19,051 आवेदनों को समय से निस्तारित किया गया है.

लखनऊ: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने झटपट विद्युत संयोजन, निवेश मित्र पोर्टल और निजी नलकूपों के विद्युत संयोजनों को देने के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में उन्होंने झटपट योजना के तहत कनेक्शन देने में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी व्यक्त की. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को विद्युत संयोजन शीघ्र एवं आसानी से मिले, इसके लिए कार्य में तेजी लाई जाए.

शक्ति भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक.
शक्ति भवन में आयोजित हुई समीक्षा बैठक.



'कृषि कनेक्शनों में न हो देरी'
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सरकार सिंचाई सुविधा बढ़ाकर किसानों को अधिक से अधिक सुविधा देना चाहती है. निजी नलकूपों के ऊर्जीकरण में विलम्ब नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर किसी भी तरह के उत्पीड़न या लापरवाही की शिकायत प्राप्त हुई, तो दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने पूर्ण जमा योजना के तहत आवेदित ट्यूबवेल कनेक्शनों के निर्गत होने में विलम्ब पर नाराजगी जताते हुए निर्देश दिया कि एस्टीमेट जमा होने के एक माह के अंदर कनेक्शन चालू कर दिया जाए. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कृषि कनेक्शनों में विलम्ब किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही पावर कॉरपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक को इस बारे में भी निर्देशित किया कि वे दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें.

समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री.
समीक्षा बैठक करते ऊर्जा मंत्री.
डिस्कॉम स्तर पर निगरानी करें एमडी

ऊर्जा मंत्री ने प्रदेश के सभी डिस्काॅम्स की समीक्षा करते हुए झटपट, निवेश मित्र पोर्टल के लम्बित आवेदनों पर नाराजगी जताई. उन्होंने निर्देशित किया कि पोर्टल पर आने वाले आवेदनों की नियमित स्क्रूटनी की जाए. डिस्काॅम स्तर पर प्रबन्ध निदेशक इसकी निगरानी कराएं कि किसी भी डिवीजन में कहीं भी किसी प्रकार के प्रकरण लम्बित न हों.

लंबित नहीं रहना चाहिए कनेक्शन
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि निवेश मित्र पोर्टल पर 101 आवेदन लम्बित हैं. इसी तरह झटपट पोर्टल पर 5,445 आवेदन लम्बित हैं. वहीं निजी नलकूप पोर्टल पर 5,029 आवेदन लम्बित हैं, जिस पर ऊर्जा मंत्री ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. इस दौरान श्रीकांत शर्मा ने कहा कि 19,051 आवेदनों को समय से निस्तारित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.