लखनऊ: महाराष्ट्र के नागपुर में फंसे 972 श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन राजधानी लखनऊ पहुंची. इन सभी मजदूरों की जांच कराने के बाद प्रशासन, उन्हें घर भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है.
लखनऊ पहुंचे नागपुर में फंसे श्रमिक. जब स्पेशल ट्रेन लखनऊ जंक्शन पर पहुंची तो, ट्रेन में सवार सभी मजदूरों के चेहरे पर एक सूकून का भाव दिक रहा था. वहीं स्टेशन पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक-एक करके ट्रेन के कोच खोले गए. साथ ही सभी की स्टेशन पर ही थर्मल स्कैनिंग करने के बाद उन्हें लंच पैकेट देकर बसों में बिठाया गया.लखनऊ पहुंचे नागपुर में फंसे श्रमिक. दरअसल, नागपुर से 1106 श्रमिकों के आने की सूचना थी, लेकिन 972 लोग ही लखनऊ पहुंचे हैं. इससे पहले रविवार को नासिक से लखनऊ के लिए पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन आई थी. जिससे कुल 817 यात्री आए थे, जिन्हें 30 बसों से प्रदेश के 18 अलग-अलग जनपदों में भेजा गया था. जहां पर उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किए गया है.नागपुर से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची लखनऊ. इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: लॉकडाउन की मार, कूड़े में फेंके जा रहे फूल