ETV Bharat / state

अजीत हत्याकांडः शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी गिरफ्तार, ₹50,000 का है इनामी - लखनऊ में अजीत हत्या कांड का शूटर गिफ्तार

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में वांछित शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. मुस्तफा अजीत सिंह की हत्या के अलावा तीन और हत्या कर चुका है.

शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी.
शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी.
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 12:15 AM IST

लखनऊः राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में वांछित शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. मुस्तफा अजीत सिंह की हत्या के अलावा तीन और हत्या कर चुका है. पुलिस ने उस पर ₹50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. मुस्तफा उर्फ बंटी सुनील राठी गैंग का सक्रिय सदस्य था. वह वारदात के बाद से फरार चल रहा था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर विभूति खंड पुलिस ने शूटर मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः अजीत हत्याकांड: हत्या के बाद अंकुर ने ब्लॉक प्रमुख के भाई को दी थीं पिस्टलें

सुनील राठी गैंग का रहा है सक्रिय सदस्य
राजधानी लखनऊ में जनवरी माह में अजीत सिंह हत्याकांड में वांछित शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन और एडीसीपी काशिम आबिदी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्र शेखर की टीम के एसएसआई अनिल सिंह और दरोगा सैयद उस्मानी ने शार्प शूटर मुस्तफा उर्फ़ बंटी को दबोच लिया. मुस्तफा अजीत सिंह हत्याकांड समेत हत्या की तीन बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. शूटर बागपत जिले के चर्चित सुनील राठी गैंग का भी है सक्रिय सदस्य था. अजीत सिंह हत्याकांड में मुस्तफा उर्फ बंटी ने भी गोलियां चलाई थीं. वारदात को अंजाम देने के बाद वह गायब चल रहा था. इस कारण राजधानी की विभूति खंड पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

लखनऊः राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना क्षेत्र के अंतर्गत कठौता चौराहे पर मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में वांछित शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. मुस्तफा अजीत सिंह की हत्या के अलावा तीन और हत्या कर चुका है. पुलिस ने उस पर ₹50,000 रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था. मुस्तफा उर्फ बंटी सुनील राठी गैंग का सक्रिय सदस्य था. वह वारदात के बाद से फरार चल रहा था. सोमवार को मुखबिर की सूचना पर विभूति खंड पुलिस ने शूटर मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे वारदात के संबंध में पूछताछ की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः अजीत हत्याकांड: हत्या के बाद अंकुर ने ब्लॉक प्रमुख के भाई को दी थीं पिस्टलें

सुनील राठी गैंग का रहा है सक्रिय सदस्य
राजधानी लखनऊ में जनवरी माह में अजीत सिंह हत्याकांड में वांछित शूटर मुस्तफा उर्फ बंटी को सोमवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. डीसीपी पूर्वी संजीव सुमन और एडीसीपी काशिम आबिदी के नेतृत्व में इंस्पेक्टर चंद्र शेखर की टीम के एसएसआई अनिल सिंह और दरोगा सैयद उस्मानी ने शार्प शूटर मुस्तफा उर्फ़ बंटी को दबोच लिया. मुस्तफा अजीत सिंह हत्याकांड समेत हत्या की तीन बड़ी वारदात को अंजाम दे चुका है. शूटर बागपत जिले के चर्चित सुनील राठी गैंग का भी है सक्रिय सदस्य था. अजीत सिंह हत्याकांड में मुस्तफा उर्फ बंटी ने भी गोलियां चलाई थीं. वारदात को अंजाम देने के बाद वह गायब चल रहा था. इस कारण राजधानी की विभूति खंड पुलिस ने उस पर ₹50,000 का इनाम भी घोषित किया हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.