ETV Bharat / state

अजीत सिंह हत्याकांड: शूटर गिरधारी पुलिस मुठभेड़ में ढेर, 3 पुलिसकर्मी घायल - गिरधारी मुठभेड़ में ढेर

नई दिल्ली की तिहाड़ जेल से पुलिस कस्टडी रिमांड पर लाया गया डी-11 गैंग का बदमाश गिरधारी विश्वकर्मा सोमवार तड़के लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मारा गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गिरधारी पुलिस की पिस्टल छीनकर भाग रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछा किया. गिरधारी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया, जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह मारा गया.

अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर मुठभेड़ में ढेर
अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर मुठभेड़ में ढेर
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Feb 15, 2021, 10:32 AM IST

लखनऊ: राजधानी में हुए अजीत सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के लिए उसे सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास लाई थी. लेकिन जैसे ही गाड़ी रुकी तो उपनिरीक्षक अख्तर उस्मानी को घायल कर गिरधारी विश्वकर्मा उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा. वहीं इस दौरान पीछा करने पर उप निरीक्षक अनिल सिंह द्वारा फायर किया गया, उन पर भी गिरधारी ने फायरिंग की ,जिसके बाद उनके दाहिने बाजू को गोली छूते हुए निकल गई. इस दौरान गिरधारी रेलवे क्रॉसिंग के बगल में झाड़ियों में भाग गया, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम और 112 को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त पूर्वी मौके पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ पहुंचे. झाड़ियों में छिपे गिरधारी को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन उसने उस्मानी से छीनी पिस्टल से कई बार फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी,जिसके बाद पुलिस उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते जेसीपी क्राइम
पुलिस की पिस्टल छीन कर भागा था गिरधारी
अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. बताया जा रहा है कि अजीत सिंह हत्याकांड में प्रयुक्त हुए असलहे की बरामदगी के लिए पुलिस सहारा अस्पताल के पीछे खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ले कर जा रही थी. लेकिन इस दौरान उसने उप निरीक्षक सईद अख्तर उस्मानी के नाक व सर पर वार करके उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा. उपनिरीक्षक अनिल सिंह के द्वारा पीछा किया गया, जिसके बाद उनके ऊपर भी उसने फायर किया गया. इस दौरान गिरधारी झाड़ियों में छिप गया. वहीं फिर पुलिस की टीम द्वारा उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन वह फायरिंग करने लगा. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में गिरधारी मारा गया.
घटना स्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत
मुठभेड़ में घायल हुए 3 पुलिसकर्मी
एक लाख रुपये के इनामी गिरधारी उर्फ कन्हैया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इनमें उप निरीक्षक अख्तर सैयद उस्मानी को नाक और सिर पर चोटिल करके गिरधारी ने उनकी सरकारी पिस्टल लेकर भागने की कोशिश की थी .वहीं फायरिंग से उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के दाहिने बाजू पर गोली छूते हुए निकली थी, जिसके कारण वह घायल हो गए. वही इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्र शेखर के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी एक गोली लगी पाई गई.
lucknow news
डी-11 गैंग का बदमाश गिरधारी विश्वकर्मा सोमवार तड़के लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मारा गया.



एक लाख का था इनाम घोषित

गिरधारी विश्वकर्मा के ऊपर वाराणसी पुलिस एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं उससे पूछताछ के लिए वाराणसी पुलिस भी रविवार को विभूति खंड पहुंची थी. वाराणसी में नितेश की हत्या में गिरधारी वांछित था. इस मामले में वाराणसी पुलिस ने भी 1 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके पहले भी गिरधारी को रिमांड लेने के लिए वाराणसी पुलिस दिल्ली गई थी, लेकिन रिमांड नहीं मिली थी. गिरधारी के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस मुठभेड़ के दौरान उप निरीक्षक अख्तर सईद उस्मानी के मुंह पर चोट आई है. वहीं अनिल सिंह को कंधों में गोली लगी है, जबकि विभूति खंड इस्पेक्टर चंद्रशेखर भी जख्मी हुए हैं.

जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह तड़के गिरधारी विश्वकर्मा को अजीत सिंह हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के लिए ले जाए जा रहा था. उस दौरान उसने अख्तर सईद उस्मानी को नाक पर मारकर घायल कर दिया और सरकारी असलहा लूटकर भागने लगा. इस दौरान उसे सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने पुलिस पर ही जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लग गई, जिसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .इस घटनाक्रम में अख्तर सईद उस्मानी, अनिल सिंह और चंद्रशेखर सिंह भी घायल हुए हैं.

जानिए पूरा घटनाक्रम

6 जनवरी की शाम को विभूति खंड थाना अंतर्गत कठौता चौराहे के पास मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गैंगवार के दौरान हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह, अखंड प्रताप और शूटर गिरधारी विश्वकर्मा नामजद थे. गिरधारी ने पूछताछ में बताया था कि कुंटू सिंह के कहने पर ही अजीत सिंह की हत्या हुई थी. वहीं गिरधारी विश्वकर्मा दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गया, जबकि घटना को अंजाम देने का काम 6 शूटरों ने किया था .पुलिस संदीप नाम के एक शूटर को ही गिरफ्तार कर सकी है, जबकि 4 शूटर अभी भी फरार हैं. वहीं इसी मामले में पुलिस गिरधारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी . गिरधारी ने पूछताछ में पुलिस को घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल की बरामदगी भी कराई थी. इस मोबाइल में दूसरों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं .वही रिमांड की अवधि 16 फरवरी तक थी.

लखनऊ: राजधानी में हुए अजीत सिंह हत्याकांड के नामजद आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा उर्फ डॉक्टर को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया. पुलिस घटना में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के लिए उसे सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास लाई थी. लेकिन जैसे ही गाड़ी रुकी तो उपनिरीक्षक अख्तर उस्मानी को घायल कर गिरधारी विश्वकर्मा उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा. वहीं इस दौरान पीछा करने पर उप निरीक्षक अनिल सिंह द्वारा फायर किया गया, उन पर भी गिरधारी ने फायरिंग की ,जिसके बाद उनके दाहिने बाजू को गोली छूते हुए निकल गई. इस दौरान गिरधारी रेलवे क्रॉसिंग के बगल में झाड़ियों में भाग गया, जिसकी सूचना कंट्रोल रूम और 112 को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त पूर्वी मौके पर प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह के साथ पहुंचे. झाड़ियों में छिपे गिरधारी को आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी दी गई, लेकिन उसने उस्मानी से छीनी पिस्टल से कई बार फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी,जिसके बाद पुलिस उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले गई, जहां उसकी मौत हो गई.

जानकारी देते जेसीपी क्राइम
पुलिस की पिस्टल छीन कर भागा था गिरधारी
अजीत सिंह हत्याकांड में नामजद आरोपी गिरधारी विश्वकर्मा पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है. बताया जा रहा है कि अजीत सिंह हत्याकांड में प्रयुक्त हुए असलहे की बरामदगी के लिए पुलिस सहारा अस्पताल के पीछे खरगापुर रेलवे क्रॉसिंग पर ले कर जा रही थी. लेकिन इस दौरान उसने उप निरीक्षक सईद अख्तर उस्मानी के नाक व सर पर वार करके उनकी पिस्टल लेकर भागने लगा. उपनिरीक्षक अनिल सिंह के द्वारा पीछा किया गया, जिसके बाद उनके ऊपर भी उसने फायर किया गया. इस दौरान गिरधारी झाड़ियों में छिप गया. वहीं फिर पुलिस की टीम द्वारा उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन वह फायरिंग करने लगा. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में गिरधारी मारा गया.
घटना स्थल पर पहुंचा ईटीवी भारत
मुठभेड़ में घायल हुए 3 पुलिसकर्मी
एक लाख रुपये के इनामी गिरधारी उर्फ कन्हैया से पुलिस मुठभेड़ के दौरान 3 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं. इनमें उप निरीक्षक अख्तर सैयद उस्मानी को नाक और सिर पर चोटिल करके गिरधारी ने उनकी सरकारी पिस्टल लेकर भागने की कोशिश की थी .वहीं फायरिंग से उप निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के दाहिने बाजू पर गोली छूते हुए निकली थी, जिसके कारण वह घायल हो गए. वही इंस्पेक्टर विभूति खंड चंद्र शेखर के बुलेटप्रूफ जैकेट में भी एक गोली लगी पाई गई.
lucknow news
डी-11 गैंग का बदमाश गिरधारी विश्वकर्मा सोमवार तड़के लखनऊ के विभूतिखंड थाना क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान मारा गया.



एक लाख का था इनाम घोषित

गिरधारी विश्वकर्मा के ऊपर वाराणसी पुलिस एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. वहीं उससे पूछताछ के लिए वाराणसी पुलिस भी रविवार को विभूति खंड पहुंची थी. वाराणसी में नितेश की हत्या में गिरधारी वांछित था. इस मामले में वाराणसी पुलिस ने भी 1 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके पहले भी गिरधारी को रिमांड लेने के लिए वाराणसी पुलिस दिल्ली गई थी, लेकिन रिमांड नहीं मिली थी. गिरधारी के खिलाफ दर्जन भर से ज्यादा आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इस मुठभेड़ के दौरान उप निरीक्षक अख्तर सईद उस्मानी के मुंह पर चोट आई है. वहीं अनिल सिंह को कंधों में गोली लगी है, जबकि विभूति खंड इस्पेक्टर चंद्रशेखर भी जख्मी हुए हैं.

जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने बताया कि सोमवार सुबह तड़के गिरधारी विश्वकर्मा को अजीत सिंह हत्याकांड में प्रयुक्त असलहा की बरामदगी के लिए ले जाए जा रहा था. उस दौरान उसने अख्तर सईद उस्मानी को नाक पर मारकर घायल कर दिया और सरकारी असलहा लूटकर भागने लगा. इस दौरान उसे सरेंडर करने को कहा गया लेकिन उसने पुलिस पर ही जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें उसे गोली लग गई, जिसके बाद उसे राम मनोहर लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया .इस घटनाक्रम में अख्तर सईद उस्मानी, अनिल सिंह और चंद्रशेखर सिंह भी घायल हुए हैं.

जानिए पूरा घटनाक्रम

6 जनवरी की शाम को विभूति खंड थाना अंतर्गत कठौता चौराहे के पास मऊ के पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजीत सिंह की गैंगवार के दौरान हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह, अखंड प्रताप और शूटर गिरधारी विश्वकर्मा नामजद थे. गिरधारी ने पूछताछ में बताया था कि कुंटू सिंह के कहने पर ही अजीत सिंह की हत्या हुई थी. वहीं गिरधारी विश्वकर्मा दिल्ली पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गया, जबकि घटना को अंजाम देने का काम 6 शूटरों ने किया था .पुलिस संदीप नाम के एक शूटर को ही गिरफ्तार कर सकी है, जबकि 4 शूटर अभी भी फरार हैं. वहीं इसी मामले में पुलिस गिरधारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही थी . गिरधारी ने पूछताछ में पुलिस को घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल की बरामदगी भी कराई थी. इस मोबाइल में दूसरों के मोबाइल नंबर भी शामिल हैं .वही रिमांड की अवधि 16 फरवरी तक थी.

Last Updated : Feb 15, 2021, 10:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.