लखनऊ: अलीगंज (Aliganj Lucknow) में छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. खबर है कि स्कूल जाती एनसीसी छात्रा के साथ शोहदों ने छेड़छाड़ की. इस दौरान जब छात्रा की मां ने उनका विरोध किया था, तब शोहदा ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर मां-बेटी से मारपीट करने लगा. वहीं शोर मचाने पर आस-पास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे, लोगों को एकजुट होते देख शोहदे मां-बेटी को धमकाते हुए मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शोहदे और उसके साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, त्रिवेणी नगर निवासी छात्रा अलीगंज के एक स्कूल में पढ़ाती है. वह उस स्कूल में एनसीसी कैडिडेट भी है. छात्रा के मुताबिक, घर से स्कूल जाते समय आरोपी सोनू उससे अक्सर गलत हरकत करता था. उसके साथ तीन युवक और रहते हैं. छात्रा ने उनके डर के चलते परिवार को नहीं बताया. इसके चलते सोनू के हौसले बढ़ गए और वह घर तक उसका पीछा करने लगा था. कई बार वह शाम के वक्त भी अश्लील हरकतें करते हुए घर तक पहुंच जाता था. सोनू की इस हरकत से छात्रा काफी सहम गई थी, लेकिन डर था कि विरोध करने पर सोनू उसे नुकसान ना पहुंचा दे.
छात्रा ने बताया कि चार दिन पहले स्कूल गई थी. एनसीसी की क्लास खत्म होने के बाद घर लौट रही थी. स्कूल से थोड़ी दूर से ही रोजाना की तरह सोनू उसका पीछा करने लगा था. बीच-बीच में वह अश्लील हरकतें करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहा था. इस हरकत से सहमी छात्रा किसी तरह घर पहुंची. बेटी को घबराया हुआ देखकर मां ने पूछा तो वह फफक कर रो पड़ी और अपनी आप बीती सुनाई.
यह भी पढ़ें: गोली मारकर हत्या करने के आरोपियों की उम्र कैद की सजा रद्द, बरी करने का निर्देश
बेटी की बात सुनकर मां तुरंत घर से बाहर निकली तो देखा कि कुछ दूरी पर सोनू और उसके साथी खड़े हैं. मां ने सोनू को बुलाकर उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह उनकी बात सुनने के बजाय उनसे बदसलूकी करने लगा. सोनू की इस हरकत पर छात्रा की मां ने डांट लगाई, जिसके बाद सोनू ने बौखलाकर छात्रा और उसकी मां के साथ मारपीट करने लगा. दोनों की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, लोगों की भीड़ देखकर सोनू उसके साथी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस ने मामले की शिकायत दर्ज कर ली है.
इंस्पेक्टर अलीगंज धर्मेंद्र यादव के मुताबिक, छात्रा के पिता की तहरीर पर सोनू और उसके साथियों के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.