लखनऊ: अरुणाचल प्रदेश में वायुसेना के विमान एएन 32 के क्रैश होने के बाद विमान में सवार सभी जवान शहीद हो गए. इन जवानों में राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब के भौली गांव के रहने वाले शहीद पुताली भी शामिल थे. शुक्रवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव, भाजपा सांसद कौशल किशोर समेत कई नेता शहीद के घर पहुंचे और उनके परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया.
शहीद के परिजनों से मिले शिवपाल यादव
- अरुणाचल प्रदेश में भारतीय वायुसेना के एएन 32 विमान हादसे में 13 जवान शहीद हो गए थे.
- इन शहीदों में राजधानी लखनऊ के बख्शी का तालाब के पुताली भी शामिल थे.
- शहीद पुताली वायुसेना स्टेशन बख्शी का तालाब में वर्ष 2000 में एनसी पद पर भर्ती हुए थे, फिलहाल वह असम में तैनात थे.
- शहीद पुताली एक माह की ट्रेनिंग के लिए वायुसेना के दल के साथ अरुणाचल प्रदेश के लिये रवाना हुए थे.
- विमान हादसे में मौत की पुष्टि होने के बाद शुक्रवार को प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव उनके घर पहुंचे.
- इस दौरान पूर्व सांसद भगवती सिंह, पूर्व विधायक राजेंद्र यादव भी मौजूद रहे.
- शिवपाल यादव समेत भाजपा सांसद ने शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता दिलाने का अश्वासन दिया.