लखनऊ: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि देश का माहौल बिल्कुल भी सही नहीं है. नागरिकता संशोधन अधिनियम देश के हित में नहीं है. एनआरसी का भी हम विरोध करते हैं. इसीलिए आज हमारी पार्टी संविधान बचाओ देश बचाओ के नारे के साथ 1 दिन का उपवास रख रही है.
लखनऊ स्थित प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कार्यालय पर प्रदेश भर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिवपाल सिंह यादव के आह्वान पर पहुंचे हैं. बुधवार को पार्टी कार्यालय से जीपीओ पार्क तक रैली निकालकर 1 दिन का उपवास रखने का पार्टी का प्रयास है, लेकिन इस समय स्थिति को देखते हुए लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन रहे इसके लिए एसएसपी ने पहले ही 18 और 19 दिसंबर को किसी तरह के प्रदर्शन पर रोक लगा रखी है.
ये भी पढ़ें:-आजमगढ़ महोत्सव में पहुंचे गायक कैलाश खेर, प्रस्तुति से जीता सबका दिल
राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का कहना है कि हमें कोई रोक नहीं सकता है. हम पार्टी कार्यालय से बाहर जरूर निकलेंगे. पुलिस हमें रोकने का प्रयास करेगी तो हम आराम से बात करेंगे, लेकिन अगर ज्यादा कुछ हुआ तो हम वहीं पर उपवास करने बैठ जाएंगे. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने राष्ट्रपति से मुलाकात की है हम भी जाएंगे और दिल्ली में भी प्रदर्शन करेंगे.