ETV Bharat / state

लखनऊः प्रसपा मुखिया ने पालघर घटना पर जताई चिंता, कड़ा एक्शन लेने की मांग - लकखनऊ समाचार

राजधानी लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पालघर में हुई हिंसा पर चिंता जताई है. साथ ही अराजकतत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने अमित शाह और पीएमओ को ट्वीट किया है.

lucknow news
शिवपाल सिंह यादव.
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 1:46 PM IST

लखनऊः महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों समेत ड्राइवर की हत्या के मामले में भले ही तमाम राजनीतिक दल चुप्पी साधे हुए हों, लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना पर शोक जताया है. साथ ही ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. उन्होंने 2 ट्वीट किए, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और यूपी सीएम ऑफिस से कठोर एक्शन लेने की मांग की.

  • 1/2 देश के किसी भी हिस्से में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याएं (मॉब लिंचिंग) स्वीकार नहीं हैं। चाहे अपराधी किसी भी जाति, धर्म या सम्प्रदाय के हों, केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए।@AmitShah @PMOIndia@CMOfficeUP

    — Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट में प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि देश के किसी भी हिस्से में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याएं ( मॉब लिंचिंग) स्वीकार नहीं है. चाहे अपराधी किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के हों. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने लिखा कि मैं पालघर महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरी, स्वामी सुशील गिरि और उनके वाहन चालक नीलेश तेलगड़े की निर्मम हत्या की कठोर निंदा करता हूं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वाले डॉक्टर का किया गया अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के पालघर में बीती 17 अप्रैल को इन दोनों संतों के साथ उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इस घटना पर अब पूरे देश में उबाल है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.

लखनऊः महाराष्ट्र के पालघर में दो संतों समेत ड्राइवर की हत्या के मामले में भले ही तमाम राजनीतिक दल चुप्पी साधे हुए हों, लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने इस घटना पर शोक जताया है. साथ ही ऐसे समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की. उन्होंने 2 ट्वीट किए, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, पीएमओ और यूपी सीएम ऑफिस से कठोर एक्शन लेने की मांग की.

  • 1/2 देश के किसी भी हिस्से में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याएं (मॉब लिंचिंग) स्वीकार नहीं हैं। चाहे अपराधी किसी भी जाति, धर्म या सम्प्रदाय के हों, केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर व निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए।@AmitShah @PMOIndia@CMOfficeUP

    — Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 21, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ट्वीट में प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह यादव ने लिखा कि देश के किसी भी हिस्से में भीड़ द्वारा की जा रही हत्याएं ( मॉब लिंचिंग) स्वीकार नहीं है. चाहे अपराधी किसी भी जाति, धर्म या संप्रदाय के हों. केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उनके खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने लिखा कि मैं पालघर महाराष्ट्र में हुई जूना अखाड़ा के संतों स्वामी कल्पवृक्ष गिरी, स्वामी सुशील गिरि और उनके वाहन चालक नीलेश तेलगड़े की निर्मम हत्या की कठोर निंदा करता हूं.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: कोरोना से जिंदगी की जंग हारने वाले डॉक्टर का किया गया अंतिम संस्कार

महाराष्ट्र के पालघर में बीती 17 अप्रैल को इन दोनों संतों के साथ उनके ड्राइवर की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही. इस घटना पर अब पूरे देश में उबाल है. सीएम योगी आदित्यनाथ भी इस मामले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से फोन पर बात कर कार्रवाई की मांग कर चुके हैं. वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर कड़ा एक्शन लेने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.