ETV Bharat / state

शिवपाल के करीबी शारदा प्रताप सपा उम्मीदवार अभिषेक के खिलाफ करेंगे नामांकन - उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव

सरोजिनी नगर विधानसभा से शिवपाल के करीबी पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला सपा उम्मीदवार अभिषेक मिश्रा के खिलाफ करेंगे नामांकन.

शारदा प्रताप
शारदा प्रताप
author img

By

Published : Feb 2, 2022, 10:55 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ लेकिन शिवपाल सिंह यादव के अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसी अन्य नेता को अभी तक टिकट नहीं मिला है. लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रमुखता से दावेदारी करने वाले शिवपाल सिंह यादव के करीबी पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को भी समाजवादी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा नहीं है. इससे नाराज होकर शारदा प्रताप शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सरोजिनी नगर से नामांकन करने का ऐलान किया है. शारदा प्रताप शुक्ला गुरुवार को सरोजिनी नगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

राजधानी लखनऊ में शारदा प्रताप शुक्ला के नामांकन के ऐलान से सपा के अंदर बगावत भी शुरू हो गई है. शारदा प्रताप शुक्ला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के खिलाफ सरोजनी नगर सीट पर ताल ठोकते हुए नजर आएंगे. इससे अभिषेक मिश्रा की चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो जाएगी.

दरअसल शारदा प्रताप शुक्ला खांटी समाजवादी नेता रहे हैं और जब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच जब दूरियां बढ़ी थी. वहीं, शारदा प्रताप शुक्ला शिवपाल सिंह यादव के साथ आ गए थे. शिवपाल यादव ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई तो उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी भी दी थी. समाजवादी पार्टी सरकार में शारदा प्रताप शुक्ला मंत्री रहे हैं और वह शिवपाल यादव के खेमे के माने जाते रहे हैं. यही नहीं वह सरोजनी नगर से कई बार विधायक भी रहे हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह सर्वमान्य ब्राह्मण नेता के रूप में भी जाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव पर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी छिपाने का आरोप, नामांकन रद करने की मांग...

अब जब वह सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के खिलाफ चुनाव मैदान में रहेंगे तो स्वाभाविक रूप से इससे समाजवादी पार्टी का नुकसान होगा. उन्होंने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि अब उनके सामने कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने समाजवादी पार्टी गठबंधन से टिकट की मांग की थी लेकिन अंत समय में समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा को टिकट दे दिया है और अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे.

लखनऊ: समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का गठबंधन हुआ लेकिन शिवपाल सिंह यादव के अलावा प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के किसी अन्य नेता को अभी तक टिकट नहीं मिला है. लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से प्रमुखता से दावेदारी करने वाले शिवपाल सिंह यादव के करीबी पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला को भी समाजवादी पार्टी ने चुनाव मैदान में उतारा नहीं है. इससे नाराज होकर शारदा प्रताप शुक्ला ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सरोजिनी नगर से नामांकन करने का ऐलान किया है. शारदा प्रताप शुक्ला गुरुवार को सरोजिनी नगर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

राजधानी लखनऊ में शारदा प्रताप शुक्ला के नामांकन के ऐलान से सपा के अंदर बगावत भी शुरू हो गई है. शारदा प्रताप शुक्ला समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के करीबी पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के खिलाफ सरोजनी नगर सीट पर ताल ठोकते हुए नजर आएंगे. इससे अभिषेक मिश्रा की चुनावी राह काफी मुश्किल भरी हो जाएगी.

दरअसल शारदा प्रताप शुक्ला खांटी समाजवादी नेता रहे हैं और जब अखिलेश यादव और शिवपाल सिंह यादव के बीच जब दूरियां बढ़ी थी. वहीं, शारदा प्रताप शुक्ला शिवपाल सिंह यादव के साथ आ गए थे. शिवपाल यादव ने जब प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बनाई तो उन्हें प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी भी दी थी. समाजवादी पार्टी सरकार में शारदा प्रताप शुक्ला मंत्री रहे हैं और वह शिवपाल यादव के खेमे के माने जाते रहे हैं. यही नहीं वह सरोजनी नगर से कई बार विधायक भी रहे हैं और क्षेत्र में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वह सर्वमान्य ब्राह्मण नेता के रूप में भी जाने जाते हैं.

इसे भी पढ़ें-अखिलेश यादव पर आय से अधिक संपत्ति की जानकारी छिपाने का आरोप, नामांकन रद करने की मांग...

अब जब वह सपा उम्मीदवार पूर्व मंत्री अभिषेक मिश्रा के खिलाफ चुनाव मैदान में रहेंगे तो स्वाभाविक रूप से इससे समाजवादी पार्टी का नुकसान होगा. उन्होंने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि अब उनके सामने कोई विकल्प नहीं था. उन्होंने समाजवादी पार्टी गठबंधन से टिकट की मांग की थी लेकिन अंत समय में समाजवादी पार्टी ने अभिषेक मिश्रा को टिकट दे दिया है और अब वह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.