ETV Bharat / state

ललितपुर गैंगरेप मामले में सियासत तेज़, शिवपाल, प्रियंका ने बोला योगी सरकार पर हमला

ललितपुर की घटना को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष एकजुट होकर योगी सरकार पर हमलावर हो गया है. अब शिवपाल सिंह यादव और प्रियंका ने योगी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने थानों में महिलाओं के तैनाती बढ़ाने की मांग की है.

etv bharat
पीड़ित से थानेदार ने किया रेप
author img

By

Published : May 4, 2022, 3:58 PM IST

Updated : May 4, 2022, 6:23 PM IST

लखनऊः ललितपुर में नाबालिग के साथ पहले गैंगरेप और इसके बाद शिकायत लेकर थाने जाने पर थानेदार ने रेप किया. इस घटना ने खाकी की रही सही छवि धूमिल कर दी है. पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर राजनीतिक दलों के नेता लगातार पुलिस के साथ ही सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, इस घटना को लेकर विपक्ष एकजुट हो रहा है. योगी सरकार को लेकर हमले शुरू हो गए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाये हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश बेटियों के लिये इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था, जितना आज है. सरकार को इस ओर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिये. शिवपाल ने ललितपुर की घटना पर ट्वीट किया है.

etv bharat
शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि 'ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. ये यूपी में पुलिस व्यवस्था की निश्ठुरता और नृशंसता की बानगी भर है. न जाने कितने निरीह बेटियां ऐसी होंगी जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही और पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी.' निसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था. प्रदेश सरकार को थाने में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने और थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा. इसके साथ ही हमारी ये भी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: गैंगरेप पीड़िता से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, लखनऊ से रवाना

ललितपुर की इस घटना पर लगातार विपक्षी दलों के नेता हमला कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इसके साथ ही पुलिस पर आरोप लगाये हैं कि वो ललितपुर परिवार से मिलने भी गये हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उधर, योगी सरकार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हमलावर रहीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'ललितपुर में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार के खुद बलात्कार करने की घटना दिखाती है कि बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर कहां जायेंगी. प्रियंका गांधी ने सरकार के सामने सवाल रखते हुए पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने के लिए गंभीरता से सोचा है?

वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार बर्खास्त करे. इसके साथ ही इनके घरों पर भी बुलडोजर चलाये जायें.

पाली गैंगरेप मामला हाईप्रोफाइल हो गया है. वही एडीजे कानपुर ने मामले का संज्ञान लेकर थाना पाली का निरीक्षण किया और पाली थानाध्यक्ष तिलक धारी सरोज को निलंबित कर दिया. वहीं जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का यहां एकाएक दौरान तय हुआ तो राजनीति बढ़ने लगी. अब ललितपुर के ग्राम पाली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भी पाली पहुंचे. उन्होंने पीड़त परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया है. बहरहाल एडीजे कानपुर ने इस मामले की जांच डीआईजी कानपुर सौंपी है और थाना स्टाप को लाइन हाजिर कर दिया है.

लखनऊः ललितपुर में नाबालिग के साथ पहले गैंगरेप और इसके बाद शिकायत लेकर थाने जाने पर थानेदार ने रेप किया. इस घटना ने खाकी की रही सही छवि धूमिल कर दी है. पुलिस की इस कार्यशैली को लेकर राजनीतिक दलों के नेता लगातार पुलिस के साथ ही सरकार पर हमलावर हैं. वहीं, इस घटना को लेकर विपक्ष एकजुट हो रहा है. योगी सरकार को लेकर हमले शुरू हो गए हैं. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भी पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाये हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि उत्तर प्रदेश बेटियों के लिये इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था, जितना आज है. सरकार को इस ओर विशेष तौर पर ध्यान देना चाहिये. शिवपाल ने ललितपुर की घटना पर ट्वीट किया है.

etv bharat
शिवपाल सिंह यादव का ट्वीट

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट किया कि 'ललितपुर में एक 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार ने रेप की वारदात को अंजाम दिया. ये यूपी में पुलिस व्यवस्था की निश्ठुरता और नृशंसता की बानगी भर है. न जाने कितने निरीह बेटियां ऐसी होंगी जिनके अपमान की करुण कथा नौकरशाही और पुलिस व्यवस्था की परिधि से बाहर ही न आ पाती होंगी.' निसंदेह उत्तर प्रदेश बेटियों के लिए इतना असुरक्षित और असंवेदनशील कभी नहीं था. प्रदेश सरकार को थाने में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने और थानों को महिलाओं के लिए सुरक्षित बनाने के लिए गंभीरता से प्रयास करना होगा. इसके साथ ही हमारी ये भी मांग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें- ललितपुर: गैंगरेप पीड़िता से आज मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, लखनऊ से रवाना

ललितपुर की इस घटना पर लगातार विपक्षी दलों के नेता हमला कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने भी सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. इसके साथ ही पुलिस पर आरोप लगाये हैं कि वो ललितपुर परिवार से मिलने भी गये हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

उधर, योगी सरकार पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी हमलावर रहीं. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'ललितपुर में 13 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और फिर शिकायत लेकर जाने पर थानेदार के खुद बलात्कार करने की घटना दिखाती है कि बुलडोजर के शोर में कानून व्यवस्था के असल सुधारों को कैसे दबाया जा रहा है.'

उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के लिए थाने ही सुरक्षित नहीं होंगे तो वो शिकायत लेकर कहां जायेंगी. प्रियंका गांधी ने सरकार के सामने सवाल रखते हुए पूछा कि क्या उत्तर प्रदेश ने थानों में महिलाओं की तैनाती बढ़ाने के लिए गंभीरता से सोचा है?

वहीं राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव अनिल दुबे ने कहा कि दोषी पुलिसकर्मियों को राज्य सरकार बर्खास्त करे. इसके साथ ही इनके घरों पर भी बुलडोजर चलाये जायें.

पाली गैंगरेप मामला हाईप्रोफाइल हो गया है. वही एडीजे कानपुर ने मामले का संज्ञान लेकर थाना पाली का निरीक्षण किया और पाली थानाध्यक्ष तिलक धारी सरोज को निलंबित कर दिया. वहीं जब सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का यहां एकाएक दौरान तय हुआ तो राजनीति बढ़ने लगी. अब ललितपुर के ग्राम पाली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधि भी पाली पहुंचे. उन्होंने पीड़त परिवार को कार्रवाई का भरोसा दिया है. बहरहाल एडीजे कानपुर ने इस मामले की जांच डीआईजी कानपुर सौंपी है और थाना स्टाप को लाइन हाजिर कर दिया है.

Last Updated : May 4, 2022, 6:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.