प्रयागराज: हमारे देश में कई मठ-मंदिर हैं जिनकी अपनी अलग मान्यताएं और रहस्य हैं. संगम नगरी में ऐसा ही एक मंदिर है ललितेश्वर महादेव मंदिर. शक्तिपीठ अलोप शंकरी मंदिर के ठीक सामने स्थित ललितेश्वर महादेव मंदिर में स्थापित शिवलिंग अलोप शंकरी माता के भैरव स्वरूप में है. यहां दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का दावा है कि इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग का आकार तिल-तिल बढ़ रहा है.
तिल-तिल बढ़ रही है शिवलिंग का आकार
भोलेनाथ का दर्शन करने आए श्रद्धालुओं का कहना है कि इस दिव्य शिवलिंग की ऊंचाई और आकार बढ़ रहा है. मंदिर में बीस साल से दर्शन करने आए भक्त अभिषेक बताते हैं कि यह शिवलिंग लगभग 4 इंच तक बढ़ चुका है. इस चमत्कारी शिवलिंग के दर्शन के लिए दूर दराज से कई संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं और शिवलिंग का दुग्धाभिषेक और जलाभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हैं. भोलेनाथ के दर्शन मात्र से सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाती है और मन को शांति मिलती है.
पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी करता है मंदिर की देखरेख
ललितेश्वर महादेव मंदिर की देखरेख पंचायती अखाड़ा निर्वाणी की तरफ से किया जाता है. मंदिर के पुजारी के विकास शर्मा बताते हैं कि यह शिवलिंग सदियों पुराना है. प्रयागराज के शक्तिपीठ अलोप शंकरी मंदिर के सामने स्थित यह शिवलिंग मां अलोप शंकरी के भैरव स्वरूप में है यही वजह है कि अलोप शंकरी का दर्शन करने के बाद इस शिवलिंग का भी दर्शन करना चाहिए. ऐसा करने से माता अलोप शंकरी की कृपा बनी रहती है और माता अपने भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी करती हैं.
इसे भी पढ़ें-यहां महादेव के पिता का है वास
मंदिर में देवी के तीन शक्ति स्वरूप का होता है आभास
वैज्ञानिक मान रहे भ्रम
शिवलिंग के आकार में हुई वृद्धि को एक तरफ जहां श्रद्धालु चमत्कार मान रहे हैं तो वहीं विज्ञान के जानकरों की राय बिल्कुल अलग है. वैज्ञानिकों का कहना है कि पत्थर का आकार कभी बढ़ता नहीं है. कई बार पत्थर के नीचे पानी पहुंचने अथवा किसी दूसरी वजह से पत्थर ऊपर आता है जिसे लोग आकार बढ़ना मान लेते हैं. वैज्ञानिक दृष्टि से पत्थर का आकार कम होना संभव है, लेकिन उसके बढ़ने की उम्मीद नहीं होती है.