लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक मंगलवार को लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय पर बैठक संपन्न हुई. बैठक में एक बार फिर से शिवपाल सिंह यादव को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया, कि कार्यकर्ताओं की इच्छा से एक बार फिर शिवपाल सिंह यादव के नाम पर मुहर लगी है. इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के अलावा सभी शीर्ष नेता मौजूद रहे.
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि प्रदेश ही नहीं देश में सर्वाधिक सक्रिय और अनुभवी नेताओं में से एक प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव हैं. पार्टी के प्रवक्ता ने कहा, कि शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में यूपी में प्रगतिशील परिवर्तन और सार्थक परिवर्तन की बयार आज से बहेगी. पार्टी प्रवक्ता प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय परिषद की बैठक में इस संवेदनशील विषय पर गंभीरता से मंत्रणा हुई है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और शिवपाल सिंह का लक्ष्य है कि सभी समाजवादी सोच के लोग एक मंच पर आएं और एक बेहतर प्रगतिशील समाजवादी विकल्प दें.
भतीजे अखिलेश और चाचा शिवपाल सिंह यादव के एक साथ आने के सवाल पर पार्टी प्रवक्ता दीपक मिश्रा ने कहा, कि जो भी इस विषय में होगा उसके लिए शिवपाल सिंह यादव को अधिकृत कर लिया गया है. शिवपाल सिंह यादव ही इस दिशा में निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा. न देश की जनता के सम्मान से न लोकतंत्र के सम्मान से. सभी समाजवादी सोच के लोगों को एक मंच पर आने का न्योता प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) की राष्ट्रीय परिषद ने दिया है.
इसे पढ़ें- राम ही करेंगे बेड़ा पार, मनीष सिसोदिया बोले- दिल्ली की तरह यूपी में भी लाएंगे रामराज