ETV Bharat / state

शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन कुनैन अब्बास का जलवा - shiad sports festival organized in lucknow

राजधानी लखनऊ में स्थित शिया पी.जी. कालेज में आयोजित 3 दिवसीय शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन एथलेटिक्स की कई स्पर्धाओं में सैकड़ों छात्रों ने अपना दमखम दिखाया है. इस दौरान एथलेटिक्स में कुनैन अब्बास का जलवा रहा. कुनैन अब्बास ने 03 गोल्ड मेडल जीत कर शियाड में इतिहास रचा. वहीं अर्पित आर्यन को लंबी कूद में स्वर्ण पदक, गोला फेंक में दूसरा, और चक्का फेंक में तीसरा स्थान मिला है.

ऊंची कूद में कुनैन अब्बास का पहला स्थान
ऊंची कूद में कुनैन अब्बास का पहला स्थान
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 11:48 AM IST

लखनऊ: राजधानी में स्थित शिया पी.जी. कॉलेज में आयोजित 3 दिवसीय शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में सैकड़ों छात्रों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं बैडमिंटन सिंगल और डबल में छात्रों ने जमकर पसीना बहाया. शिया पी.जी कॉलेज में मंगलवार को शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धा आयोजित हुई. इस दौरान एथलेटिक्स में कुनैन अब्बास का जलवा रहा. कुनैन अब्बास ने 03 गोल्ड मेडल जीतकर शियाड में इतिहास रचा. वहीं अर्पित आर्यन ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक, गोला फेंक में दूसरा और चक्का फेंक में तीसरा स्थान मिला है. कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. एस.एस.एच. तकवी और मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना डाॅ. यासूब अब्बास ने की. इस अवसर पर डाॅ. एस.एस.एच. तकवी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल में शिया कॉलेज की बरसों से ख्याति रही है. वहीं मौलना यासूब अब्बास के नेतृत्व में ये महाविद्यालय बेहतर कर रहा है.

एथलेटिक्स खेल में इन लोगों को ये स्थान हुए प्राप्त

ऊंची कूद में कुनैन अब्बास ने पहला स्थान, आदर्श निषाद को दूसरा और नादिर विकार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं लंबी कूद में अर्पित आर्यन ने पहला स्थान, दीपक कुमार को दूसरा और रोहित कुमार, सचिन गिरि को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. गोला फेंक में कुनैन अब्बास को पहला स्थान, अर्पित आर्यन को दूसरा और तरूण कुमार को तीसरा स्थान मिला है. तो वहीं चक्का फेंक में अमन विश्वकर्मा को पहला स्थान, सिकंदर जैदी को दूसरा और अर्पित आर्यन को तीसरा स्थान मिला है. भाला फेंक में कुनैन अब्बास को पहला स्थान, स्वास्तिक सिंह को दूसरा और संदीप कुमार को तीसरा स्थान मिला हुआ है.

रस्साकशी में शिया कॉलेज की 4 टीमों ने हिस्सा लिया

वहीं रस्साकशी में शिया कॉलेज की 4 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें शिया ब्लू ने शिया येलो को 2-0 से हराया और शिया रेड ने शिया ग्रीन को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. शिया ब्लू ने 2-0 से शिया रेड को पराजित कर रस्साकशी चैम्पियनशिप पर अपना वर्चस्व कायम रखा. दूसरे प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन के सिंगल मुकाबले में 48 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस मुकाबले में हर्ष मिश्रा विजेता रहे, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हसनैन को 21-18, 19-21, 21-15 के सीधे मुकाबले में पराजित किया. दायें हाथ के खिलाड़ी हर्ष मिश्रा ने शानदार सर्विस और ड्राप के साथ-साथ स्मैश का अनूठा प्रयोग किया. जिसने खिलाड़ियों और दर्शको में रोमांच पैदा कर दिया. वहीं हसनैन को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. डबल के मुकाबले में हर्ष मिश्रा और अभिषेक की जोड़ी ने हसनैन और मयंक को सीधे मुकाबले में पराजित किया.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां, डाॅ. सरवत तकी, डाॅ. प्रदीप शर्मा, डाॅ. जमाल हैदर जैदी, डाॅ. एम. के. शुक्ला, डाॅ. अरमान तकवी, डाॅ. रजा शब्बीर, डाॅ. तनवीर हसन, मौलाना डाॅ. एजाज अब्बास, डाॅ. के.सी. दुबे, डाॅ. कीर्ति प्रकाश, डाॅ. नुजहत हुसैन, डाॅ. आशीष राय, डाॅ. अजयवीर, डाॅ. अम्बरीश, डाॅ. सैम, अब्बास नासिर इमाम और महाविद्यालय के खेलकूद सहायक अजीत सिंह ‘बागी’ समेत सदस्यों के साथ भारी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहें. इस दौरान डाॅ. कुंवर जय सिंह, निदेशक, शारीरिक शिक्षा विभाग ने बताया कि बुधवार को क्रिकेट, बास्केट बाल मैच के साथ साथ कबड्डी की प्रतियोगिता होगी. वहीं समापन समारोह अपरान्ह 1.00 बजे सम्पन्न होगा. जिसके मुख्य अतिथि मंडलायुक्त लखनऊ होंगे.

लखनऊ: राजधानी में स्थित शिया पी.जी. कॉलेज में आयोजित 3 दिवसीय शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन एथलेटिक्स की स्पर्धाओं में सैकड़ों छात्रों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं बैडमिंटन सिंगल और डबल में छात्रों ने जमकर पसीना बहाया. शिया पी.जी कॉलेज में मंगलवार को शियाड खेल महोत्सव के दूसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न स्पर्धा आयोजित हुई. इस दौरान एथलेटिक्स में कुनैन अब्बास का जलवा रहा. कुनैन अब्बास ने 03 गोल्ड मेडल जीतकर शियाड में इतिहास रचा. वहीं अर्पित आर्यन ने लंबी कूद में स्वर्ण पदक, गोला फेंक में दूसरा और चक्का फेंक में तीसरा स्थान मिला है. कार्यक्रम की शुरूआत बतौर मुख्य अतिथि प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य डाॅ. एस.एस.एच. तकवी और मजलिस-ए-उलेमा के सचिव मौलाना डाॅ. यासूब अब्बास ने की. इस अवसर पर डाॅ. एस.एस.एच. तकवी ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल में शिया कॉलेज की बरसों से ख्याति रही है. वहीं मौलना यासूब अब्बास के नेतृत्व में ये महाविद्यालय बेहतर कर रहा है.

एथलेटिक्स खेल में इन लोगों को ये स्थान हुए प्राप्त

ऊंची कूद में कुनैन अब्बास ने पहला स्थान, आदर्श निषाद को दूसरा और नादिर विकार को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ. वहीं लंबी कूद में अर्पित आर्यन ने पहला स्थान, दीपक कुमार को दूसरा और रोहित कुमार, सचिन गिरि को संयुक्त रूप से तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है. गोला फेंक में कुनैन अब्बास को पहला स्थान, अर्पित आर्यन को दूसरा और तरूण कुमार को तीसरा स्थान मिला है. तो वहीं चक्का फेंक में अमन विश्वकर्मा को पहला स्थान, सिकंदर जैदी को दूसरा और अर्पित आर्यन को तीसरा स्थान मिला है. भाला फेंक में कुनैन अब्बास को पहला स्थान, स्वास्तिक सिंह को दूसरा और संदीप कुमार को तीसरा स्थान मिला हुआ है.

रस्साकशी में शिया कॉलेज की 4 टीमों ने हिस्सा लिया

वहीं रस्साकशी में शिया कॉलेज की 4 टीमों ने हिस्सा लिया. जिसमें शिया ब्लू ने शिया येलो को 2-0 से हराया और शिया रेड ने शिया ग्रीन को 2-0 से हराकर फाइनल में जगह बनायी. शिया ब्लू ने 2-0 से शिया रेड को पराजित कर रस्साकशी चैम्पियनशिप पर अपना वर्चस्व कायम रखा. दूसरे प्रतियोगिताओं में बैडमिंटन के सिंगल मुकाबले में 48 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस मुकाबले में हर्ष मिश्रा विजेता रहे, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी हसनैन को 21-18, 19-21, 21-15 के सीधे मुकाबले में पराजित किया. दायें हाथ के खिलाड़ी हर्ष मिश्रा ने शानदार सर्विस और ड्राप के साथ-साथ स्मैश का अनूठा प्रयोग किया. जिसने खिलाड़ियों और दर्शको में रोमांच पैदा कर दिया. वहीं हसनैन को उपविजेता से संतोष करना पड़ा. डबल के मुकाबले में हर्ष मिश्रा और अभिषेक की जोड़ी ने हसनैन और मयंक को सीधे मुकाबले में पराजित किया.

ये लोग रहे मौजूद

इस मौके पर प्राचार्य डाॅ. मोहम्मद मियां, डाॅ. सरवत तकी, डाॅ. प्रदीप शर्मा, डाॅ. जमाल हैदर जैदी, डाॅ. एम. के. शुक्ला, डाॅ. अरमान तकवी, डाॅ. रजा शब्बीर, डाॅ. तनवीर हसन, मौलाना डाॅ. एजाज अब्बास, डाॅ. के.सी. दुबे, डाॅ. कीर्ति प्रकाश, डाॅ. नुजहत हुसैन, डाॅ. आशीष राय, डाॅ. अजयवीर, डाॅ. अम्बरीश, डाॅ. सैम, अब्बास नासिर इमाम और महाविद्यालय के खेलकूद सहायक अजीत सिंह ‘बागी’ समेत सदस्यों के साथ भारी संख्या में छात्र और छात्राएं उपस्थित रहें. इस दौरान डाॅ. कुंवर जय सिंह, निदेशक, शारीरिक शिक्षा विभाग ने बताया कि बुधवार को क्रिकेट, बास्केट बाल मैच के साथ साथ कबड्डी की प्रतियोगिता होगी. वहीं समापन समारोह अपरान्ह 1.00 बजे सम्पन्न होगा. जिसके मुख्य अतिथि मंडलायुक्त लखनऊ होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.