ETV Bharat / state

लखनऊः शिया वक्फ बोर्ड की बड़ी पहल, रोज 175 परिवारों को उपलब्ध कराएंगे राशन - शिया वक्फ बोर्ड समाचार

यूपी की राजधानी लखनऊ में शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड को एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि 50 हजार वक्फों को 25 परिवारों को और एक लाख आय वाले वक्फों से 50 परिवारों को राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि यह सहायता 31 मार्च तक दी जाएगी.

lucknow news
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी.
author img

By

Published : Mar 23, 2020, 4:52 PM IST

लखनऊः देश में कोरोना वायरस के खौफ के चलते कई शहर लॉकडाउन कर दिए गए हैं. ऐसे में गरीब और मजदूर पेशा लोगों के सामने भरण पोषण की बड़ी समस्या पैदा हो गई है. सरकार की तरफ से भी ऐसे लोगों को रोज एक निश्चित धनराशि देने का एलान किया गया है. वहीं इन सबके बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड गरीबों को राशन उपलब्ध कराएगा.

वसीम रिजवी ने सोमवार को बयान जारी कर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के लिए राशन उप्लब्ध करने का एलान किया. यह राशन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा. इस राशन की किट में रोजाना 175 लोगों को डेढ़ किलो दाल, 4 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो नमक और 1 किलो तेल रोजाना उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी देते वसीम रिजवी.

वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हम बड़ा फैसला ले रहें हैं. उन्होंने कहा कि जो वक्फ 50 हजार या उससे अधिक वार्षिक आय के हैं. वह अपने वक्फ के माध्यम से 25 ऐसे परिवारों को जो रोज मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं. बंदी के चलते काम नहीं कर पा रहे हैं. उनको राहत सामग्री उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दौरान लखनऊ की सड़कों को किया गया सैनेटाइज

इसके साथ ही जो वक्फ 1 लाख या उससे अधिक वार्षिक आय के हैं. वह 50 परिवारों को और जो वक्फ 5 लाख या उससे अधिक वार्षिक आय के हैं. वह 100 लोगों को रोज का राशन उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने वक्फ के सभी मुत्तवलियों को यह निर्देश देते हुए कहा कि हर एक जरूरतमंद को राशन उपलब्ध कराया जाए और किसी भी तरह की कोई कमी न होने पाए.

वसीम रिजवी ने कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड मानव जाति पर आए संकट के कारण मानवता के नाते सहायता करना चाहता हैं. रिजवी ने कहा कि किसी भी तरह का धार्मिक भेदभाव अपराध की श्रेणी में माना जाएगा और हर एक परिवार तक राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए किसी भी परिवार को भी वक्फ बोर्ड के ऑफिस तक आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. वक्फ खुद परिवारों को चिंहित कर उनके घर तक राशन पहुंचाएगा.

लखनऊः देश में कोरोना वायरस के खौफ के चलते कई शहर लॉकडाउन कर दिए गए हैं. ऐसे में गरीब और मजदूर पेशा लोगों के सामने भरण पोषण की बड़ी समस्या पैदा हो गई है. सरकार की तरफ से भी ऐसे लोगों को रोज एक निश्चित धनराशि देने का एलान किया गया है. वहीं इन सबके बीच शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने एक एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड गरीबों को राशन उपलब्ध कराएगा.

वसीम रिजवी ने सोमवार को बयान जारी कर गरीब, दिहाड़ी मजदूरों के लिए राशन उप्लब्ध करने का एलान किया. यह राशन शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की तरफ से दिया जाएगा. इस राशन की किट में रोजाना 175 लोगों को डेढ़ किलो दाल, 4 किलो चावल, 5 किलो आटा, 1 किलो नमक और 1 किलो तेल रोजाना उपलब्ध कराया जाएगा.

जानकारी देते वसीम रिजवी.

वसीम रिजवी ने उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के लिए एक एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि कोरोना से निपटने के लिए हम बड़ा फैसला ले रहें हैं. उन्होंने कहा कि जो वक्फ 50 हजार या उससे अधिक वार्षिक आय के हैं. वह अपने वक्फ के माध्यम से 25 ऐसे परिवारों को जो रोज मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं. बंदी के चलते काम नहीं कर पा रहे हैं. उनको राहत सामग्री उपलब्ध कराएं.

इसे भी पढ़ें- जनता कर्फ्यू के दौरान लखनऊ की सड़कों को किया गया सैनेटाइज

इसके साथ ही जो वक्फ 1 लाख या उससे अधिक वार्षिक आय के हैं. वह 50 परिवारों को और जो वक्फ 5 लाख या उससे अधिक वार्षिक आय के हैं. वह 100 लोगों को रोज का राशन उपलब्ध कराएंगे. उन्होंने वक्फ के सभी मुत्तवलियों को यह निर्देश देते हुए कहा कि हर एक जरूरतमंद को राशन उपलब्ध कराया जाए और किसी भी तरह की कोई कमी न होने पाए.

वसीम रिजवी ने कहा कि शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड मानव जाति पर आए संकट के कारण मानवता के नाते सहायता करना चाहता हैं. रिजवी ने कहा कि किसी भी तरह का धार्मिक भेदभाव अपराध की श्रेणी में माना जाएगा और हर एक परिवार तक राशन उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिए किसी भी परिवार को भी वक्फ बोर्ड के ऑफिस तक आने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी. वक्फ खुद परिवारों को चिंहित कर उनके घर तक राशन पहुंचाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.