लखनऊः अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करने के फैसले पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने बधाई दी. साथ ही उन्होंने इसको देशहित में लिया गया फैसला बताया.
शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि वह सुन्नी वक्फ बोर्ड को बधाई देते हैं. उन्होंने कहा कि बोर्ड ने समझदारी का परिचय देते हुए राष्ट्र हित में अयोध्या भूमि प्रकरण में पुनर्विचार याचिका दाखिल न करने वाले अपने पुराने फैसले को वक्फ बोर्ड की बैठक में बहुमत से पास करा लिया. वसीम रिजवी ने कहा कि हम सभी का फर्ज है कि हिंदुस्तान में एक अच्छा माहौल बनाएं, जिससे हिंदू और मुसलमानों के ऐसे विवादों को हवा न दें, जिससे दो धर्मों के बीच में टकराव पैदा हो.
इसे भी पढ़ें- अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी बोर्ड, जमीन पर फैसला टला
मंगलवार को सुन्नी वक्फ बोर्ड के सदस्यों और पदाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ अब सुन्नी वक्फ बोर्ड पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा. साथ ही अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ही अमल करेगा.