लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर अब विवाद गहराता जा रहा है. वसीम रिजवी के इस कदम से शिया और सुन्नी दोनों ही फिरकों में जबरदस्त नाराजगी दिख रही है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस याचिका पर वसीम रिजवी की निंदा करते हुए कहा कि कुरान से एक शब्द भी नहीं हटाया जा सकता.
उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग सिर्फ इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि कुरान पाक आतंकवाद की दावत देता है. कुरान अमन का संदेश देता है. किसी भी इमाम ने आजतक किसी भी आयत को हटाने की बात नहीं की.