ETV Bharat / state

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने वसीम रिजवी की याचिका की निंदा की

author img

By

Published : Mar 12, 2021, 9:09 AM IST

Updated : Mar 12, 2021, 9:41 AM IST

शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने की याचिका दी है. जिसके बाद शिया और सुन्नी दोनों ही फिरकों में जबरदस्त नाराजगी दिख रही है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी की विवादित याचिका पर बयान जारी कर उनका विरोध किया है.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास
शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर अब विवाद गहराता जा रहा है. वसीम रिजवी के इस कदम से शिया और सुन्नी दोनों ही फिरकों में जबरदस्त नाराजगी दिख रही है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस याचिका पर वसीम रिजवी की निंदा करते हुए कहा कि कुरान से एक शब्द भी नहीं हटाया जा सकता.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास
शिया समुदाय में रोषशिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी की विवादित याचिका पर बयान जारी करते हुए याचिका का शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से भरपूर विरोध किया है. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने अपने जारी किए गए बयान में वसीम रिजवी की विवादित याचिका का विरोध करते हुए कहा की 26 आयतें हटाना तो दूर की बात है कुरान से एक शब्द या एक भी बिंदु नही निकाला जा सकता.

उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग सिर्फ इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि कुरान पाक आतंकवाद की दावत देता है. कुरान अमन का संदेश देता है. किसी भी इमाम ने आजतक किसी भी आयत को हटाने की बात नहीं की.

लखनऊ: शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाए जाने को लेकर दाखिल की गई याचिका पर अब विवाद गहराता जा रहा है. वसीम रिजवी के इस कदम से शिया और सुन्नी दोनों ही फिरकों में जबरदस्त नाराजगी दिख रही है. शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस याचिका पर वसीम रिजवी की निंदा करते हुए कहा कि कुरान से एक शब्द भी नहीं हटाया जा सकता.

शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास
शिया समुदाय में रोषशिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने वसीम रिजवी की विवादित याचिका पर बयान जारी करते हुए याचिका का शिया पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से भरपूर विरोध किया है. ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने अपने जारी किए गए बयान में वसीम रिजवी की विवादित याचिका का विरोध करते हुए कहा की 26 आयतें हटाना तो दूर की बात है कुरान से एक शब्द या एक भी बिंदु नही निकाला जा सकता.

उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग सिर्फ इस्लाम को बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह कहना बिल्कुल गलत है कि कुरान पाक आतंकवाद की दावत देता है. कुरान अमन का संदेश देता है. किसी भी इमाम ने आजतक किसी भी आयत को हटाने की बात नहीं की.

Last Updated : Mar 12, 2021, 9:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.