लखनऊ: पाकिस्तान में हो रहे शिया मुसलमानों पर जानलेवा हमले को लेकर राजधानी लखनऊ में छोटे इमामबाड़े पर बुधवार को शिया मुस्लिमों ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन हुसैनी टाइगर के बैनर तले किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान और वहां के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
दरअसल पाकिस्तान में कट्टरपंथी मुसलमानों का मानना है कि शिया वर्ग मुसलमान नहीं हैं. उनके द्वारा किया गया कोई भी धार्मिक कार्य जायज नहीं है. जिसके चलते कट्टरपंथी मुसलमान द्वारा लगातार शिया मुसलमानों पर जनलेवा हमला किया जा रहा है. इस अवसर शिया मुस्लिमों ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि पाकिस्तान की सरकार पर भारत सरकार दबाव बनाए, ताकि कट्टरपंथी मुसलमानों पर पाकिस्तान सरकार कार्रवाई करें और शिया मुसलमानों पर हो रहा जानलेवा हमला रोका जाए.