लखनऊ: शहर का ऐतहासिक बड़ा इमामबाड़ा में नाच-गाने का वीडियो टिक टॉक पर वायरल होने के बाद शिया समाज ने नाराजगी जताई है. बड़ी तादाद में शिया समाज के लोगों ने बड़े इमामबाड़े में प्रदर्शन कर विरोध जताया. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि बड़ा इमामबाड़ा एक धार्मिक स्थल है, लिहाजा इस तरह का नाच-गाना और अश्लीलता इमामबाड़े में हरगिज बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
शिया समुदाय ने जताया विरोध
- इन दिनों इमामबाड़े में पर्यटकों द्वारा बनाए गए टिक टॉक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं.
- वायरल वीडियो में नाच-गाना करते हुए दिखाया गया है, जिस पर शिया समुदाय ने नाराजगी जताई है.
- शिया समुदाय ने मानव श्रृंखला बनाकर विरोध करते हुए इमामबाड़े की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
- इसके अलावा प्रदर्शनकारियों ने औरतों को सिर ढक कर अंदर जाने की परमिशन देने की मांग की.
- गेट पर टूरिस्ट औरतों के लिए दुपट्टे का इंतजाम किया करने की बात भी कही गई.
- उनका कहना है कि इस बात का ख्याल रखा जाए कि यह एक धार्मिक स्थान है, न की सिर्फ घूमने की जगह.
इसे भी पढ़ें- राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने दो कुलपतियों का बढ़ाया कार्यकाल
क्यों प्रसिद्ध है इमामबाड़ा
- नवाबों का शहर अपनी खास इमारतों की वजह से पूरी दुनिया में पहचाना जाता है.
- यहां बहुत सारी इमारतें ऐसी भी हैं, जो सिर्फ घूमने की जगह नहीं बल्कि धार्मिक स्थल का भी दर्जा रखती हैं.
- उन्हीं इमारतों में एक लखनऊ का ऐतिहासिक बड़ा इमामबाड़ा भी शामिल है.
- इसे अवध के नवाब आसिफुद्दौला ने 1784 में बनवाया था.
- जिसमें आज भी नवाबों के तौर तरीके से मोहर्रम से जुड़े कई प्रोग्राम होते आ रहे हैं.