लखनऊ: पूरे देश के साथ ही अब राजधानी लखनऊ में भी गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. आधा नवंबर बीतने को है और अब गरीब जरूरतमंद लोगों को रैन बसेरों की जरूरत है. तमाम एनजीओ की ओर से रैन बसेरा खोले जा रहे हैं तो वहीं, अब सरकार भी लोगों को ठंड की ठिठुरन से बचाने को शेल्टर होम बनाने में जुट गई है. इधर, राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान की बात करें तो यहां पर नगर निगम ने एक शेल्टर होम बनवाया है और उम्मीद नाम की संस्था इसे चला रही है. लोगों को किसी प्रकार से कोई दिक्कत न हो इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं. साथ ही ईटीवी भारत की टीम जब ग्राउंड जीरो पर पहुंची तो वहां देखा कि 2 कमरे हैं.
एक-एक कमरे में 10-10 बेड लगाए गए थे. कुल मिलाकर वहां 20 बेड लगाए गए हैं, जो लोग सड़कों पर सोते हैं वे लोग अब इस शेल्टर होम में आकर आश्रय ले सकते हैं. यहां पर उन्हें भोजन से लेकर सभी तरह की सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही हैं. उम्मीद संस्था के प्रमुख बलबीर सिंह मान ने बताया कि वे लोग लखनऊ में 8 जगह पर रैन बसेरे चला रहे हैं और वे सड़कों पर सो रहे लोगों से जा करके कहते भी हैं कि वे लोग खुले आसमान के नीचे न सोए.
बलवीर सिंह ने आगे बताया कि बिल्डिंग सरकारी हैं. लेकिन उसमें सुविधाओं की व्यवस्था वे लोग ही करते हैं. उन लोगों की एक ही मुहिम है कि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान और भूखे पेट न सोए. हालांकि, लक्ष्मण मेला मैदान वाले शेल्टर होम में अभी खाना नहीं मुहैया करवाया जा रहा है. लेकिन उन लोगों की तैयारियां पूरी है और 2 दिन के बाद वहां खाने की व्यवस्था कर दी जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप