ETV Bharat / state

नई दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी ट्रेन का सफर शुरू

नई दिल्ली से लखनऊ के लिए चलने वाली शताब्दी ट्रेन का संचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों में काफी खुशी देखने को मिली. यात्री ट्रेनों और प्लेटफार्मों पर हो रही साफ-सफाई से काफी संतुष्ट दिखाई दिए.

शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू.
शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू.
author img

By

Published : Sep 12, 2020, 6:35 PM IST

लखनऊ: कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते 174 दिन तक बंद रहीं कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन शनिवार से शुरू हो गया. नई दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पहुंची. इस दौरान यात्रियों ने अफसोस जाहिर किया कि पहले ही दिन यह ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट पहुंची है, जबकि आम दिनों में यह सही समय पर संचालित होती थी. दिल्ली से लखनऊ पहुंचने का शताब्दी का समय 12 बजकर 35 मिनट है, लेकिन पहले दिन यह ट्रेन एक बजकर 40 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पहुंची. 'ईटीवी भारत' ने पहले दिन संचालित हुई शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों से लखनऊ पहुंचने पर बात की. इस दौरान यात्रियों ने पहले दिन की यात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए.

शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू.
पहले दिन ट्रेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि साढ़े पांच माह से ज्यादा समय के बाद फिर से ट्रेन का संचालन होने से अब आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी. इतने दिन तक कहीं भी जाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी. गोंडा के रहने वाले शैलेंद्र सिंह शताब्दी एक्सप्रेस से सफर कर दिल्ली से लखनऊ जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेन की यात्रा काफी अच्छी रही है. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन हो ही रहा है, साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखी गई. इतने दिन बाद ट्रेन का ऑपरेशन शुरू हुआ है तो काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है. कानपुर से शताब्दी ट्रेन से लखनऊ पहुंचे यात्री अंजनी कुमार पाठक फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होने से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि रेलवे ने कोरोना से बचाव के लिए यात्रियों का खास ध्यान रखा है. ट्रेन आज लेट हो गई तो कानपुर स्टेशन पर मैं रुका रहा. वहां बार-बार साफ-सफाई की जा रही थी. सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा था, जिससे यात्री अफेक्टेड न हो.अलीगढ़ से शताब्दी का सफर कर लखनऊ पहुंचे यात्री युसूफ ट्रेन के संचालन से तो काफी खुश हैं, लेकिन ट्रेन के अंदर खाना और नाश्ता न मिलने से काफी नाराज भी हैं. उनका कहना है कि ट्रेन तो लगभग खाली थी, इससे यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन खाना और नाश्ता न मिलने से काफी परेशानी हो रही है. वहीं यात्री अवनीश भी शताब्दी से सफर कर काफी खुश हैं और उससे भी ज्यादा इसलिए खुश हैं कि आज से इतने दिन बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. उनका कहना है कि ट्रेन काफी अच्छी है. ट्रेन के अंदर साफ-सफाई है. लखनऊ का स्टेशन काफी खूबसूरत है. यहां पर भी साफ-सफाई है.

लखनऊ: कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते 174 दिन तक बंद रहीं कुछ विशेष ट्रेनों का संचालन शनिवार से शुरू हो गया. नई दिल्ली से लखनऊ के लिए शताब्दी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पहुंची. इस दौरान यात्रियों ने अफसोस जाहिर किया कि पहले ही दिन यह ट्रेन एक घंटे से ज्यादा लेट पहुंची है, जबकि आम दिनों में यह सही समय पर संचालित होती थी. दिल्ली से लखनऊ पहुंचने का शताब्दी का समय 12 बजकर 35 मिनट है, लेकिन पहले दिन यह ट्रेन एक बजकर 40 मिनट पर लखनऊ जंक्शन पहुंची. 'ईटीवी भारत' ने पहले दिन संचालित हुई शताब्दी एक्सप्रेस के यात्रियों से लखनऊ पहुंचने पर बात की. इस दौरान यात्रियों ने पहले दिन की यात्रा के बारे में अपने विचार साझा किए.

शताब्दी ट्रेन का संचालन शुरू.
पहले दिन ट्रेन से यात्रा कर लखनऊ पहुंचे यात्रियों ने इस बात पर खुशी जाहिर की कि साढ़े पांच माह से ज्यादा समय के बाद फिर से ट्रेन का संचालन होने से अब आवागमन में कोई दिक्कत नहीं होगी. इतने दिन तक कहीं भी जाने के लिए काफी परेशानी हो रही थी. गोंडा के रहने वाले शैलेंद्र सिंह शताब्दी एक्सप्रेस से सफर कर दिल्ली से लखनऊ जंक्शन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बताया कि ट्रेन की यात्रा काफी अच्छी रही है. ट्रेन में सोशल डिस्टेंसिंग का तो पालन हो ही रहा है, साफ-सफाई की भी पूरी व्यवस्था रखी गई. इतने दिन बाद ट्रेन का ऑपरेशन शुरू हुआ है तो काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. सैनिटाइजेशन की पूरी व्यवस्था की गई है. कानपुर से शताब्दी ट्रेन से लखनऊ पहुंचे यात्री अंजनी कुमार पाठक फिर से ट्रेन का संचालन शुरू होने से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि रेलवे ने कोरोना से बचाव के लिए यात्रियों का खास ध्यान रखा है. ट्रेन आज लेट हो गई तो कानपुर स्टेशन पर मैं रुका रहा. वहां बार-बार साफ-सफाई की जा रही थी. सैनिटाइजेशन का काम लगातार किया जा रहा था, जिससे यात्री अफेक्टेड न हो.अलीगढ़ से शताब्दी का सफर कर लखनऊ पहुंचे यात्री युसूफ ट्रेन के संचालन से तो काफी खुश हैं, लेकिन ट्रेन के अंदर खाना और नाश्ता न मिलने से काफी नाराज भी हैं. उनका कहना है कि ट्रेन तो लगभग खाली थी, इससे यात्रा में कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन खाना और नाश्ता न मिलने से काफी परेशानी हो रही है. वहीं यात्री अवनीश भी शताब्दी से सफर कर काफी खुश हैं और उससे भी ज्यादा इसलिए खुश हैं कि आज से इतने दिन बाद ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ है. उनका कहना है कि ट्रेन काफी अच्छी है. ट्रेन के अंदर साफ-सफाई है. लखनऊ का स्टेशन काफी खूबसूरत है. यहां पर भी साफ-सफाई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.