लखनऊ: राजधानी में देर रात चली तेज हवाओं ने धीरे-धीरे आंधी का रूप ले लियाा, जिससे शहर की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई. चरमराई बिजली आपूर्ति की वापसी कई इलाकों में सुबह तक भी नहीं हो पाई. लोग रात में घंटों बिजली के लिए तरसते ही रहे. कई बार अधिकारियों को फोन भी किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.
लोगों को हुई परेशानी
- शहरवासी कल रात भर भीषण गर्मी और बिजली न होने से पसीने से तरबतर होते रहे.
- आंधी ने पूरे शहर की ही बत्ती गुल कर दी.
- काफी देर तक तेज आंधी चलती रही तो बिजली की वापसी नहीं हुई.
- जब आंधी के बाद बारिश शुरू हुई तो कई इलाकों में ब्रेक डाउन हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति में बड़ी बाधा पैदा हो गई.
- शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा जहां आंधी के चलते बत्ती गुल न हुई हो, फिर चाहे वह वीवीआईपी इलाका गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर हो या फिर आम इलाका दुबग्गा, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम.
ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित
- ग्रामीण इलाकों में तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति में खलल पैदा हुआ.
- दुबग्गा, ठाकुरगंज आईआईएम रोड में तार पर पेड़ गिर गए, जिससे पेड़ों को हटाने में कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी.
- इन इलाकों में सुबह बिजली सप्लाई शुरू हुई.
- रात में बिजली गुल होने से सुबह पानी की भी सप्लाई बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या में भी खलल पड़ गया.
- दफ्तर जाने वाले लोगों को पानी के संकट से दिक्कत हुई, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा।
इसी तरह आशियाना, आलमबाग, एल्डिको, अर्जुनगंज, मोहनलालगंज, जानकीपुरम, त्रिवेणी नगर, अहिबरनपुर, सआदतगंज, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, प्रीति नगर, हरिहर नगर, सदर, उदय गंज, मौलवी गंज, अमीनाबाद और चिनहट इलाके भी रात में अंधेरे में ही रहे. राजाजीपुरम में हवा और पानी बंद होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन रात में आंख मिचौली जारी रही.