ETV Bharat / state

लखनऊ: तेज आंधी से चरमराई शहर की बिजली सप्लाई, लोग परेशान - sharp thunderstorms

राजधानी में कई इलाकों में रात से गुल बिजली सुबह तक नहीं आई. हालांकि, कई इलाकों में तेज हवा चलते ही एहतियातन बिजली बंद कर दी गई थी. इन इलाकों में जैसे ही हवा चलना बंद हुई, बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन शहर के कुछ इलाके ऐसे भी थे जिनमें सुबह 10 बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो पाई.

आंधी के कारण बिजली सप्लाई बंद.
author img

By

Published : Jun 7, 2019, 10:50 AM IST

लखनऊ: राजधानी में देर रात चली तेज हवाओं ने धीरे-धीरे आंधी का रूप ले लियाा, जिससे शहर की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई. चरमराई बिजली आपूर्ति की वापसी कई इलाकों में सुबह तक भी नहीं हो पाई. लोग रात में घंटों बिजली के लिए तरसते ही रहे. कई बार अधिकारियों को फोन भी किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.

आंधी के कारण बिजली सप्लाई बंद.

लोगों को हुई परेशानी

  • शहरवासी कल रात भर भीषण गर्मी और बिजली न होने से पसीने से तरबतर होते रहे.
  • आंधी ने पूरे शहर की ही बत्ती गुल कर दी.
  • काफी देर तक तेज आंधी चलती रही तो बिजली की वापसी नहीं हुई.
  • जब आंधी के बाद बारिश शुरू हुई तो कई इलाकों में ब्रेक डाउन हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति में बड़ी बाधा पैदा हो गई.
  • शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा जहां आंधी के चलते बत्ती गुल न हुई हो, फिर चाहे वह वीवीआईपी इलाका गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर हो या फिर आम इलाका दुबग्गा, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम.

ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित

  • ग्रामीण इलाकों में तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति में खलल पैदा हुआ.
  • दुबग्गा, ठाकुरगंज आईआईएम रोड में तार पर पेड़ गिर गए, जिससे पेड़ों को हटाने में कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी.
  • इन इलाकों में सुबह बिजली सप्लाई शुरू हुई.
  • रात में बिजली गुल होने से सुबह पानी की भी सप्लाई बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या में भी खलल पड़ गया.
  • दफ्तर जाने वाले लोगों को पानी के संकट से दिक्कत हुई, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा।

इसी तरह आशियाना, आलमबाग, एल्डिको, अर्जुनगंज, मोहनलालगंज, जानकीपुरम, त्रिवेणी नगर, अहिबरनपुर, सआदतगंज, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, प्रीति नगर, हरिहर नगर, सदर, उदय गंज, मौलवी गंज, अमीनाबाद और चिनहट इलाके भी रात में अंधेरे में ही रहे. राजाजीपुरम में हवा और पानी बंद होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन रात में आंख मिचौली जारी रही.

लखनऊ: राजधानी में देर रात चली तेज हवाओं ने धीरे-धीरे आंधी का रूप ले लियाा, जिससे शहर की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई. चरमराई बिजली आपूर्ति की वापसी कई इलाकों में सुबह तक भी नहीं हो पाई. लोग रात में घंटों बिजली के लिए तरसते ही रहे. कई बार अधिकारियों को फोन भी किया गया, लेकिन उन्होंने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा.

आंधी के कारण बिजली सप्लाई बंद.

लोगों को हुई परेशानी

  • शहरवासी कल रात भर भीषण गर्मी और बिजली न होने से पसीने से तरबतर होते रहे.
  • आंधी ने पूरे शहर की ही बत्ती गुल कर दी.
  • काफी देर तक तेज आंधी चलती रही तो बिजली की वापसी नहीं हुई.
  • जब आंधी के बाद बारिश शुरू हुई तो कई इलाकों में ब्रेक डाउन हो गया, जिससे बिजली आपूर्ति में बड़ी बाधा पैदा हो गई.
  • शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा जहां आंधी के चलते बत्ती गुल न हुई हो, फिर चाहे वह वीवीआईपी इलाका गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर हो या फिर आम इलाका दुबग्गा, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम.

ग्रामीण इलाकों में भी बिजली आपूर्ति बाधित

  • ग्रामीण इलाकों में तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति में खलल पैदा हुआ.
  • दुबग्गा, ठाकुरगंज आईआईएम रोड में तार पर पेड़ गिर गए, जिससे पेड़ों को हटाने में कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी.
  • इन इलाकों में सुबह बिजली सप्लाई शुरू हुई.
  • रात में बिजली गुल होने से सुबह पानी की भी सप्लाई बाधित रही, जिससे लोगों की दिनचर्या में भी खलल पड़ गया.
  • दफ्तर जाने वाले लोगों को पानी के संकट से दिक्कत हुई, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा।

इसी तरह आशियाना, आलमबाग, एल्डिको, अर्जुनगंज, मोहनलालगंज, जानकीपुरम, त्रिवेणी नगर, अहिबरनपुर, सआदतगंज, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, प्रीति नगर, हरिहर नगर, सदर, उदय गंज, मौलवी गंज, अमीनाबाद और चिनहट इलाके भी रात में अंधेरे में ही रहे. राजाजीपुरम में हवा और पानी बंद होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन रात में आंख मिचौली जारी रही.

Intro:नोट: विज़ुअल एफ़टीपी से भेजे हैं। कृपया वहीं से उठाने का कष्ट करें। सह्रदय धन्यवाद। file: 7june_up_lkn_bijli supply_disturb_2019_7203805 आंधी से चरमराई शहर की बिजली सप्लाई, कई इलाकों में रात से गुल बिजली सुबह तक नहीं आई लखनऊ। राजधानी लखनऊ में देर रात चली तेज हवाओं ने धीरे-धीरे आंधी का रूप ले लिया और जब तेज आंधी चली तो शहर की बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई। चरमराई बिजली आपूर्ति की वापसी कई इलाकों में सुबह तक न हो पाई। शहर भर के लोग रात में घण्टों बिजली के लिए तरसते ही रहे। कई बार अधिकारियों को फोन भी किया गया लेकिन अधिकारियों ने फोन उठाना भी मुनासिब नहीं समझा। हालांकि कई इलाकों में हवा चलते ही एहतियात बरतते हुए अधिकारियों ने बिजली बंद कर दी थी उन इलाकों में जैसे ही हवा चलना बंद हुई बिजली आपूर्ति बहाल हो गई, लेकिन शहर के कुछ इलाके ऐसे भी थे जिनमें रात की गुल हुई बत्ती सुबह10 बजे तक बहाल नहीं हो पाई।


Body:गर्मी का पारा शबाब पर और उस पर बिजली का सितम। शहरवासी कल रात भर भीषण गर्मी और बिजली न होने से पसीने से तरबतर होते रहे। आंधी ने पूरे शहर की ही बत्ती गुल कर दी। काफी देर तक तेज आंधी चलती रही तो बिजली की वापसी नहीं हुई, वहीं जब आंधी के बाद बारिश शुरू हुई तो कई इलाकों में ब्रेक डाउन हो गया जिससे बिजली आपूर्ति में बड़ी बाधा पैदा हो गई। शहर का कोई भी इलाका ऐसा नहीं बचा जहां आंधी के चलते बत्ती गुल नहीं हुई हो। फिर चाहे वह वीवीआईपी इलाका गोमतीनगर, अलीगंज, इंदिरानगर हो या फिर आम इलाका दुबग्गा, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, हर जगह बिजली आपूर्ति बाधित रही। ग्रामीण इलाकों में तारों पर पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति में खलल पैदा हुआ। दुबग्गा, ठाकुरगंज आईआईएम रोड पर तार पर पेड़ गिर गया जिससे पेड़ों को हटाने में कर्मचारियों को मशक्कत करनी पड़ी। वहां सुबह बिजली सप्लाई शुरू हुई। इसी तरह आशियाना, आलमबाग, एल्डिको, अर्जुनगंज, मोहनलालगंज, जानकीपुरम, त्रिवेणी नगर, अहिबरनपुर, सआदतगंज, ठाकुरगंज, राजाजीपुरम, फैजुल्लागंज, प्रीति नगर, हरिहर नगर, सदर, उदय गंज, मौलवी गंज, अमीनाबाद और चिनहट इलाके भी रात में अंधेरे में ही रहे। राजाजीपुरम में हवा और पानी बंद होने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई लेकिन रात में आंख मिचौली जारी रही।


Conclusion:रात में बिजली गुल होने से सुबह पानी की भी सप्लाई बाधित रही जिससे लोगों की दिनचर्या में भी खलल पड़ गया। दफ्तर जाने वाले लोगों को पानी के संकट से दिक्कत हुई, पीने के पानी की समस्या से भी लोगों को दो-चार होना पड़ा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.