लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को सात प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की. इसमें बीजेपी ने संतकबीर नगर से सांसद शरद त्रिपाठी को टिकट न देते हुए उनकी जगह प्रवीण निषाद को टिकट दिया है. वहीं शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया सीट से टिकट मिला है.
बीजेपी का टिकट दांव
- संतकबीर नगर से सांसद शरद त्रिपाठी की जगह चुनाव लड़ेंगे प्रवीण निषाद
- शरद त्रिपाठी के पिता रमापति राम त्रिपाठी को देवरिया सीट से मिला टिकट
- गोरखपुर से चुनाव लड़ेंगे भोजपुरी अभिनेता रवि किशन
- जूता कांड के बाद से शरद त्रिपाठी से नाराज चल रहा था पार्टी नेतृत्व
संतकबीर नगर में हुए 'जूता कांड' के बाद बीजेपी ने सांसद शरद त्रिपाठी को टिकट न देते हुए उनसे किनारा कर लिया है. वहीं उनके पिता रमापति राम त्रिपाठी पर बीजेपी ने भरोसा जताते हुए उन्हें देवरिया लोकसभा सीट से टिकट दिया है. रमापति राम त्रिपाठी यूपी बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष के साथ-साथ मौजूदा विधान पार्षद भी हैं. बता दें कि देवरिया से कलराज मिश्र की जगह उन्हें टिकट मिला है.
वहीं अगर संतकबीर नगर सीट की बात की जाए तो यहां से बीजेपी ने शरद त्रिपाठी की जगह प्रवीण निषाद को टिकट दिया है. कयास यह भी लगाए जा रहे थे कि प्रवीण निषाद को गोरखपुर से टिकट मिल सकता है, लेकिन गोरखपुर से बीजेपी ने भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को टिकट दिया है.
बता दें कि पिछले दिनों संतकबीर नगर में भाजपा सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश बघेल के बीच कलेक्ट्रेट में एक बैठक के दौरान मारपीट हो गयी थी. इससे नाराज बीजेपी ने सांसद शरद त्रिपाठी को टिकट नहीं दिया है.