लखनऊ: राजधानी में खेले गए मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में मैन ऑफ द मैच सूर्य प्रताप सिंह (4 विकेट) की गेंदबाजी से शाकुंभरी क्लब ने भारत क्लब को 56 रन से मात देते हुए सेमीफाइनल में इंट्री की. केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर शाकुंभरी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में 160 रन ही बना सका.
ललित मौर्या ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. इसके बाद प्रांजल वर्मा ने 30 रन, अर्जुन सिंह ने 28 रन और आलोक यादव ने 15 रन की पारी खेली. भारत क्लब से आलोक गौड़ ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 24 रन देकर पांच विकेट चटकाए. विकास प्रधान व हिमांशु पांडेय को दो-दो विकेट मिले.
मुमताज बेगम खान स्मारक क्रिकेट टूर्नामेंट
जवाब में भारत क्लब की टीम 27.3 ओवर में 104 रन ही बना सकी. विकास प्रधान ने सबसे ज्यादा 22 रन और हिमांशु पांडेय व आकाश रावत ने 18-18 रन का योगदान दिया. शाकुंभरी क्लब से सूर्य प्रताप सिंह ने 7 ओवर में 2 मेडन के साथ 11 रन देकर चार विकेट झटके. कृष्णा पटेल व विकास कनौजिया ने दो-दो विकेट चटकाए. तन्मय तिवारी को एक विकेट मिला.
16वीं टिम्बर ट्राफी: साउंड इमेजेस आठ विकेट की जीत से फाइनल में
लखनऊ में खेली जा रही डॉ. जिलानी मेमोरियल 16वीं टिम्बर ट्राफी क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में साउंड इमेजेस ने अंशुमान पांडेय (3 विकेट) की गेंदबाजी के साथ फैज अहमद (66) और हिमांशु शर्मा (51) के अर्धशतक से अखिल इंफ्रा को आठ विकेट से मात दी.
सीएसडी सहारा मैदान पर अखिल इंफ्रा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 37.3 ओवर में 203 रन का स्कोर बनाया. अमित चोपड़ा ने 72 गेंदों पर 2 चौके व 5 छक्के से 72 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. अभिनव दीक्षित ने 39 रन, सुभांष कुमार और सूफियान खान ने 24-24 रन जोड़े.
जवाब में साउंड इमेजेस ने 35.3 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज फैज अहमद ने 72 गेंदों पर 10 चौके से 66 रन और हिमांशु शर्मा ने 71 गेंदों पर 5 चौके से 51 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़ा. दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन की शतकीय साझेदारी की. फिर सिद्धार्थ दास ने नाबाद 28 रन ओर मृत्युंजय यादव ने नाबाद 33 रन बनाए.