लखनऊः मिशन 2022 के लिए बीजेपी अभी से जुट गई है. उत्तर प्रदेश में पार्टी की बागडोर गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा अपने हाथों में लेने वाले हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक दोनों केंद्रीय नेताओं का विधानसभा चुनाव तक हर महीने यूपी का दौरा होगा.
बदलाव की अटकलों पर लगेगा विराम
मिली जानकारी के मुताबिक अगले पखवाड़े में गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा यूपी के दौरे पर आने वाले हैं. बताया जा रहा है कि दोनों केंद्रीय नेता प्रदेश की मौजूदा सियासी परिस्थितियों पर मंथन करेंगे और विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए नींव रखेंगे. उसी नींव पर बीजेपी और योगी सरकार मिलकर सफलताओं की इमारत खड़ा करेंगे. शाह और नड्डा के दौरे के साथ ही उत्तर प्रदेश में लगाई जा रही सियासी बदलाव की अटकलों पर भी विराम लगेगा.
इसे भी पढ़ें- corona effect: यूपी में रिकवरी रेट तेजी से बढ़ा, जानिए कितना हुआ
चुनाव को साधने के लिए होगा मंत्रिमंडल विस्तार
योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की अटकलें अभी थमती नजर नहीं आ रही हैं. अब सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है कि योगी मंत्रिमंडल का विस्तार 15 जून के आसपास होगा. मंत्रिमंडल विस्तार की खास बात ये होगी कि सरकार से किसी भी मंत्री को बाहर नहीं किया जाएगा. बताया जा रहा है कि चुनावी साल में बीजेपी किसी को नाराज नहीं करना चाहती है. ऐसे में जिन तीन मंत्रियों की कोरोना संक्रमण से मौत होने के बाद सीटें खाली हुई हैं, उसे भरा जाएगा. इसके अलावा कुछ और नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. उन्हीं चेहरों को योगी सरकार में शामिल किया जाएगा, जो अपने समाज को प्रभावित करने वाले होंगे. जिनको मंत्रिमंडल में शामिल करने से समाज पर असर पड़े. ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को इसका लाभ मिल सके.
इसे भी पढ़ें- बरेली पुलिस ने कसा अवैध शराब पर शिकंजा, दर्ज किए 52 मुकदमे