लखनऊ: एसजीपीजीआई के नर्सिंग स्टाफ ने एक बार फिर कोरोना डयूटी को लेकर भेदभाव का आरोप लगाया है. नर्सिंग एसोसिएशन का आरोप है कि प्रबंधन 50 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों को कोरोना वार्ड में डयूटी लगा रहा है और कम उम्र के कर्मियों को अन्य कार्यों में लगा रहा है.
नर्सिंग कर्मियों का कहना है कि प्रबंधन अपने चहते कर्मियों से कोविड ड्यूटी नहीं करा रहे हैं. अधिक उम्र के कर्मचारियों को वार्ड में भेजा जा रहा है. जबकि उन्हें होल्डिंग एरिया और अन्य जगहों पर ड्यूटी में लगाया जाना चाहिए.
एसोसिएशन ने एसजीपीजीआई निदेशक को लिखा पत्र
एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा शुक्ला का कहना है कि मामले में एसजीपीजीआई के निदेशक को पत्र लिखा जा चुका है. नर्सिंग कर्मी गत 8 महीने से मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रबंधन उस पर ध्यान नहीं दे रहा. गुरुवार को एक बार फिर पत्र लिखकर प्रबंधन को एक हफ्ते का समय दिया गया है.
इसे भी पढे़ं- कोरोना से बचने के लिए बढ़ा रहे हैं प्रतिरोधक क्षमता, तो हो जाएं सावधान