ETV Bharat / state

अब डिसिल्टिंग मशीन से होगी लखनऊ शहर की सीवर सफाई - महापौर संयुक्ता भाटिया

लखनऊ नगर निगम लखनऊ को साफ सुथरा बनाने में लगा हुआ है.इसी क्रम में सोमवार को स्वेज इंडिया कंपनी 3 नई डिसिल्टिंग मशीनों महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम को सौंपी हैं. इन मशीनों से लखनऊ के सीवरेज को साफ करने में आसानी होगी.

लखनऊ शहर की सीवर सफाई
लखनऊ शहर की सीवर सफाई
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 6:26 AM IST

लखनऊ: राजधानी में सीवर की सफाई एक बड़ी चुनौती है. वहीं कोरोना काल में नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या भी कम है, इसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया (mayor samyukta bhatia) ने स्वेज इंडिया कंपनी 3 नई डिसिल्टिंग मशीनों (desilting machine) को पूजा अर्चना के बाद जनता की सेवा में समर्पित किया. इन मशीनों से राजधानी लखनऊ की सीवर लाइन को साफ किया जाएगा.

महापौर ने की पूजा अर्चना.
महापौर ने की पूजा अर्चना.

इस मौके पर स्वेज इंडिया के अधिकारियों ने नगर निगम(lucknow nagar nigam) के कर्मचारियों को मशीन का डेमो दिखाकर इसके बारे में जानकारी दी, ताकि नगर निगम के कर्मचारी इन मशीनों को संचालित कर राजधानी की सीवेज की सफाई कर सकें. इन मशीनों के कारण कितनी भी गहराई के सीवर में उतरे बिना सफाई की जा सकती है. साथ ही साथ सीवर से निकलने वाली सिल्ट उसी वाहन में भरकर ले जायी जाएगी.

3 नई डिसिल्टिंग मशीनों महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम को सौंपी
3 नई डिसिल्टिंग मशीनों महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम को सौंपी
मैनुअल सफाई से होती है जनहानि
इस मौके परमहापौर ने बताया कि सीवर की मैनुअल सफाई करने से जनहानि की समस्या आती थी, जिसे देखते हुए अब डिसिल्टिंग मशीन(desilting machine) से सीवर सफाई कराई जाएगी. अभी तक छोटी गलियों में बड़ी मशीन नहीं जा पाती थी, परंतु अब यह मशीने वहां कार्य कर पाएंगी.

इसे भी पढ़ें- नालों की सफाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मेयर



मानसून से पूर्व सीवरेज साफ कराना बड़ी चुनौती
महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि मानसून से पहले राजधानी लखनऊ का सीवरेज साफ कराना लखनऊ नगर निगम(lucknow nagar nigam) के लिए एक बड़ी चुनौती है.साथ ही जिस तरह से इस समय संक्रमण फैला है और जिसके कारण बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन के काम में लगाया गया है, ऐसे में यह मशीनें नगर निगम के लिए वरदान साबित होंगी.

लखनऊ: राजधानी में सीवर की सफाई एक बड़ी चुनौती है. वहीं कोरोना काल में नगर निगम में कर्मचारियों की संख्या भी कम है, इसको ध्यान में रखते हुए लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया (mayor samyukta bhatia) ने स्वेज इंडिया कंपनी 3 नई डिसिल्टिंग मशीनों (desilting machine) को पूजा अर्चना के बाद जनता की सेवा में समर्पित किया. इन मशीनों से राजधानी लखनऊ की सीवर लाइन को साफ किया जाएगा.

महापौर ने की पूजा अर्चना.
महापौर ने की पूजा अर्चना.

इस मौके पर स्वेज इंडिया के अधिकारियों ने नगर निगम(lucknow nagar nigam) के कर्मचारियों को मशीन का डेमो दिखाकर इसके बारे में जानकारी दी, ताकि नगर निगम के कर्मचारी इन मशीनों को संचालित कर राजधानी की सीवेज की सफाई कर सकें. इन मशीनों के कारण कितनी भी गहराई के सीवर में उतरे बिना सफाई की जा सकती है. साथ ही साथ सीवर से निकलने वाली सिल्ट उसी वाहन में भरकर ले जायी जाएगी.

3 नई डिसिल्टिंग मशीनों महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम को सौंपी
3 नई डिसिल्टिंग मशीनों महापौर संयुक्ता भाटिया ने नगर निगम को सौंपी
मैनुअल सफाई से होती है जनहानि
इस मौके परमहापौर ने बताया कि सीवर की मैनुअल सफाई करने से जनहानि की समस्या आती थी, जिसे देखते हुए अब डिसिल्टिंग मशीन(desilting machine) से सीवर सफाई कराई जाएगी. अभी तक छोटी गलियों में बड़ी मशीन नहीं जा पाती थी, परंतु अब यह मशीने वहां कार्य कर पाएंगी.

इसे भी पढ़ें- नालों की सफाई में लापरवाही नहीं होगी बर्दाश्त: मेयर



मानसून से पूर्व सीवरेज साफ कराना बड़ी चुनौती
महापौर संयुक्ता भाटिया का कहना है कि मानसून से पहले राजधानी लखनऊ का सीवरेज साफ कराना लखनऊ नगर निगम(lucknow nagar nigam) के लिए एक बड़ी चुनौती है.साथ ही जिस तरह से इस समय संक्रमण फैला है और जिसके कारण बड़ी संख्या में कर्मचारियों को सैनिटाइजेशन के काम में लगाया गया है, ऐसे में यह मशीनें नगर निगम के लिए वरदान साबित होंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.