ETV Bharat / state

यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के सात हजार नए मरीज, दो की मौत

उत्तर प्रदेश में मंगलवार सुबह कोरोना के 7 हजार नए मरीज सामने आए हैं. वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अबतक 12 लाख, 83 हजार 754 मरीज ठीक हो चुके हैं.

यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के सात हजार नए मरीज
यूपी में मंगलवार सुबह कोरोना के सात हजार नए मरीज
author img

By

Published : May 11, 2021, 10:29 AM IST

लखनऊ : यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. हर रोज हजारों मरीज वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं जान भी जा रही हैं. मंगलवार को प्रदेश में सुबह 7,110 नए मरीज मिले. वहीं दो लोगों की मौत हो गई.

राज्य में सोमवार को 2,14,977 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 21,331 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अस्पतालों में भर्ती 278 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 29,709 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 2,25, 271 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,66,170 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 12 लाख, 83 हजार 754 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार सुबह 7,110 लोगों में वायरस और मिला, अभी लैब में तमाम मरीजों के सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं. शाम को इनकी फाइनल रिपोर्ट आएगी.

एक करोड़ 37 लाख को डोज

आम दिनों में प्रदेश में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति होती थी. वहीं सोमवार को 1003 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में की गई.। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में वैक्सीन अब 7 जनपदों के बजाय 18 जनपदों में शुरू हो गया है. इसमें प्रदेश के सभी नगर निगम शामिल हो गए हैं. अब तक एक करोड़ 33 लाख 24,788 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

मई में कोरोना का ग्राफ

तारीखटेस्टमरीजमौत
1 मई2,66,32630,317 303
2 मई2,97,02130,983 290
3 मई2,29,44029,192 288
4 मई2,08, 55825,858 352
5 मई2,32, 03831,165357
6 मई 2,25,670 26,780 353
7 मई2,41,40328,076372
8 मई 2,23,15526,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278

लखनऊ : यूपी में कोरोना का प्रकोप जारी है. हर रोज हजारों मरीज वायरस की चपेट में आ रहे हैं. वहीं जान भी जा रही हैं. मंगलवार को प्रदेश में सुबह 7,110 नए मरीज मिले. वहीं दो लोगों की मौत हो गई.

राज्य में सोमवार को 2,14,977 लोगों के टेस्ट किए गए. इसमें 21,331 लोगों में वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं अस्पतालों में भर्ती 278 मरीजों की कोरोना से जान चली गई. इस दौरान 29,709 मरीजों ने वायरस को हराने में भी कामयाबी हासिल की है. वर्तमान में 2,25, 271 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. इनमें से 1,66,170 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. वहीं शेष सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं. अब तक कुल 12 लाख, 83 हजार 754 मरीज ठीक हो चुके हैं. मंगलवार सुबह 7,110 लोगों में वायरस और मिला, अभी लैब में तमाम मरीजों के सैम्पल टेस्ट किए जा रहे हैं. शाम को इनकी फाइनल रिपोर्ट आएगी.

एक करोड़ 37 लाख को डोज

आम दिनों में प्रदेश में 300 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आपूर्ति होती थी. वहीं सोमवार को 1003 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की सप्लाई प्रदेश में की गई.। इसके अलावा 18 से 44 वर्ष तक के लोगों में वैक्सीन अब 7 जनपदों के बजाय 18 जनपदों में शुरू हो गया है. इसमें प्रदेश के सभी नगर निगम शामिल हो गए हैं. अब तक एक करोड़ 33 लाख 24,788 लोगों को वैक्सीन लगाई गई.

मई में कोरोना का ग्राफ

तारीखटेस्टमरीजमौत
1 मई2,66,32630,317 303
2 मई2,97,02130,983 290
3 मई2,29,44029,192 288
4 मई2,08, 55825,858 352
5 मई2,32, 03831,165357
6 मई 2,25,670 26,780 353
7 मई2,41,40328,076372
8 मई 2,23,15526,847298
9 मई2,41,40323, 333296
10 मई2,14,97721,331278
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.