बेतिया: जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र के बेतिया-मोतिहारी NH-727 मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. घटना जौकटिया के पास की है. जहां तेज गति से आ रही एक स्कॉर्पियो ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो सवार पांच लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई.
इस सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए बेतिया गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां दो लोगों की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद ड्राइवर समेत स्कॉर्पियो सवार सभी लोग फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही बेतिया एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और मझौलिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया है. वहीं, इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन किया.
एक ही परिवार के थे ऑटो सवार
मृतक और घायल पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के जोगिया के रहने वाले हैं. सभी एक ही गांव के बताए जा रहे हैं. इस घटना में 8 वर्षीय एक बच्चा, 5 वर्षीय बच्ची, 30 वर्षीय युवक, एक वृद्ध महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि हादसे में घायलों में से दो की इलाज के दौरान मौत हो गई.