लखनऊ : प्रदेश में शनिवार को सात नए कोरोना मरीजों (Seven new Covid patients found in UP) की पुष्टि हुई. सबसे ज्यादा महाराजगंज में तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके अलावा गोरखपुर, बहराइच, गोंडा और प्रयागराज में भी एक-एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसके अलावा छह मरीज रिकवर भी हुए. फिलहाल प्रदेश में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 50 हो गई है, इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बाकी सात मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं. साल 2022 के आखिरी महीने दिसंबर में अब तक प्रदेश में कुल 101 कोविड पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य निदेशालय के संचारी रोग विभाग के निदेशक डाॅ एके सिंह ने बताया कि शनिवार को प्रदेश में कोविड संक्रमिक कुल सात मरीज मिले हैं.
शुक्रवार को प्रदेश भर में 42 हजार 520 जांच की गई हैं. पॉजिटिव आए मरीजों में तीन की जांच जिला अस्पताल में हुई हैं, वहीं दो मरीज की आरटी-पीसीआर (RT-PCR) जांच निजी पैथोलॉजी में हुई. इसके अलावा दो मरीजों की एंटीजन जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई. यूपी में सबसे ज्यादा जांच अलीगढ़ में हुई, यहां एक दिन में 2282 कोविड सैंपल की जांच हुई. इसके अलावा लखनऊ में एक दिन में कुल 893 सैंपल की जांच की गई है. मौजूदा समय में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 50 एक्टिव केस हैं. फिलहाल सबसे ज्यादा मामले मेरठ में हैं, यहां सात एक्टिव केस हैं, वहीं कुशीनगर में 6 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा अम्बेडकर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर और लखनऊ में 4-4 एक्टिव केस हैं. इसके अलावा महाराजगंज और अमरोहा में 3-3 एक्टिव मरीज हैं.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मौके पर यात्रियों की एंटीजन जांच कराई जाएगी. जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आएगी, उनकी आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी. आरटी-पीसीआर में पॉजिटिव रिपोर्ट की जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाएगी. बस अड्डा और रेलवे स्टेशन पर भी टीमें लगाई जाएंगी. अभी लखनऊ में रोजाना लगभग एक हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है. इसे बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं.
सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि कोरोना को लेकर सतर्कता बढ़ाई जा रही है. 29 रैपिड रिस्पांस टीम जांच कर रही हैं. जल्द ही 52 रैपिड रिस्पांस टीमें तैयार की जा रही हैं. इससे संक्रमितों की पहचान आसान होगी. समय पर जांच से संक्रमण पर काबू पाना आसान होगा.
यह भी पढ़ें : कौशल किशोर ने कहा नशे का प्रचार प्रसार करने वाले कलाकारों का बायकॉट करे समाज