ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस पर लविवि के सात एनसीसी कैडेट राजपथ पर करेंगे कदमताल

इस बार गणतंत्र दिवस पर लखनऊ विश्वविद्यालय के सात एनसीसी कैडेट नई दिल्ली में राजपथ पर आरडी परेड में कदमताल करेंगे. यह जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के लेफ्टिनेंट प्रो डीके सिंह ने दी.

गणतंत्र दिवस पर लविवि के सात एनसीसी कैडेट राजपथ पर करेंगे कदमताल
गणतंत्र दिवस पर लविवि के सात एनसीसी कैडेट राजपथ पर करेंगे कदमताल
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 12:50 AM IST

लखनऊ: एलयू और संबद्ध कॉलेजों के 7 एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में राजपथ पर परेड में कदमताल करेंगे. यह जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के लेफ्टिनेंट प्रो डीके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 34 कैडेटों की उत्तर प्रदेश की टुकड़ी में 14 छात्राएं हैं, जिनमें से 4 लखनऊ विश्वविद्यालय की हैं.

विवि के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर एनसीसी के सबसे कठिन शिविरों में से एक है. पूरे भारत के कई कैडेट रक्षा मंत्रालय के प्रशिक्षकों के तत्वावधान में दिल्ली में 48 दिनों के प्रशिक्षण से गुजरते हैं. चयनित कैडेट न केवल राजपथ पर परेड में भाग लेते हैं, बल्कि इन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का भी मौका मिलता है. लविवि के सात एनसीसी कैडेट का चयन हो चुका है. इनमें चार छात्राएं महिमा त्रिपाठी, एकता मौर्य, खुशी श्रीवास्तव, वंदना शामिल है. इसके अलावा मो.समीर, उत्कर्ष शर्मा और सिद्धार्थ सक्सेना कैडेट का चयन हुआ है. सभी कैडेटों को 4 फरवरी को वापस अपने-अपने प्रदेश भेजा जाएगा.

चयन प्रक्रिया काफी कठिन
हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है कि वह आरडी परेड में शामिल हो. इस परेड के लिए विभिन्न राज्यों के एनसीसी निदेशालयों से कैडेटों का चयन किया जाता है. इसकी चयन प्रक्रिया काफी कठिन है. कई महीनों से चलाए जा रहे अलग-अलग कैंप में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गार्ड ऑफ आनर सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित कैडेट भाग लेते हैं.

लखनऊ: एलयू और संबद्ध कॉलेजों के 7 एनसीसी कैडेट गणतंत्र दिवस पर नई दिल्ली में राजपथ पर परेड में कदमताल करेंगे. यह जानकारी लखनऊ विश्वविद्यालय के लेफ्टिनेंट प्रो डीके सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि कुल 34 कैडेटों की उत्तर प्रदेश की टुकड़ी में 14 छात्राएं हैं, जिनमें से 4 लखनऊ विश्वविद्यालय की हैं.

विवि के प्रवक्ता प्रो. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि गणतंत्र दिवस शिविर एनसीसी के सबसे कठिन शिविरों में से एक है. पूरे भारत के कई कैडेट रक्षा मंत्रालय के प्रशिक्षकों के तत्वावधान में दिल्ली में 48 दिनों के प्रशिक्षण से गुजरते हैं. चयनित कैडेट न केवल राजपथ पर परेड में भाग लेते हैं, बल्कि इन्हें प्रधानमंत्री से मिलने का भी मौका मिलता है. लविवि के सात एनसीसी कैडेट का चयन हो चुका है. इनमें चार छात्राएं महिमा त्रिपाठी, एकता मौर्य, खुशी श्रीवास्तव, वंदना शामिल है. इसके अलावा मो.समीर, उत्कर्ष शर्मा और सिद्धार्थ सक्सेना कैडेट का चयन हुआ है. सभी कैडेटों को 4 फरवरी को वापस अपने-अपने प्रदेश भेजा जाएगा.

चयन प्रक्रिया काफी कठिन
हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है कि वह आरडी परेड में शामिल हो. इस परेड के लिए विभिन्न राज्यों के एनसीसी निदेशालयों से कैडेटों का चयन किया जाता है. इसकी चयन प्रक्रिया काफी कठिन है. कई महीनों से चलाए जा रहे अलग-अलग कैंप में परेड, सांस्कृतिक कार्यक्रम, गार्ड ऑफ आनर सहित अन्य प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित कैडेट भाग लेते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.