लखनऊ : राजधानी की सरोजिनी नगर पुलिस और डीसीपी मध्य की सर्विलांस सेल ने सात आरोपियों को अष्टधातु की मूर्ति के साथ पकड़ा है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ की प्राचीन अष्टधातु की मूर्ति मिली है. इसका वजन करीब 2 किलो 934 ग्राम है. इसकी कीमत एक करोड़ बताई जा रही है.
व्यापारियों को बेचने वाले थे मूर्ति
एडीसीपी मध्य चिरंजीवी नाथ सिंहा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि बेशकीमती प्राचीन अष्टधातु की मूर्तियों को कुछ लोग बाहर से आने वाले व्यापारियों को बेचने की फिराक में खड़े हैं. इस पर प्रभारी थाना अध्यक्ष भूटान सिंह के नेतृत्व में क्राइम टीम और डीसीपी मध्य की सर्विलांस टीम के साथ मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नादरगंज नहर पुलिया की तरफ जाने वाली रोड के पास से सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ थाने पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है.
ये आरोपी किए गए गिरफ्तार
एडीसीपी मध्य ने बताया पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने अपना नाम सुनील कटिहार उर्फ बब्बू पुत्र स्वर्गीय अशोक कटिहार, राजू सिंह पुत्र देवीसिंह, राजकुमार निषाद उर्फ राजू पुत्र स्वर्गीय आसाराम, शिवकुमार खगार उर्फ भगत पुत्र बब्बू सिंह खगार, सलमान शाह पुत्र मुराद शाह, विनोद कुमार गुप्ता पुत्र कल्लू कट्टा और मोहम्मद अफजल पुत्र यूनुस बताया है. पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी जुटा रही है.