ETV Bharat / state

जनरथ बस में आग लगने के मामले में सेवा प्रबंधक जूनियर फोरमैन निलंबित - bus fire

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने रोडवेज अधिकारियों पर कार्रवाई की है. जनरथ बस में आग लगने के मामले में सेवा प्रबंधक और जूनियर फोरमैन को निलंबित कर दिया है.

c
c
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 6:24 AM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने रोडवेज अधिकारियों पर कार्रवाई की है. जनरथ बस में आग लगने के मामले में सेवा प्रबंधक और जूनियर फोरमैन (Service Manager & Junior Foreman) को निलंबित कर दिया है. जिस समय जनरथ बस में आग लगी थी उस समय बस में कुल 36 यात्री सवार थे. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था और बस जलकर खाक हो गई थी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह (Public Relations Officer Ajit Singh) ने बताया कि सोमवार को कैसरबाग डिपो से बहराइच जा रही जनरथ बस सेवा यूपी 32 एमएन 9181 जिसके चालक मुक्तेश कुमार और परिचालक ऋषि बाजपेयी थे. लगभग 11:45 बजे अनौरा नामक स्थान पर बस के इंजन से धुआं और तेज आग निकलने लगी.

यात्रियों को चालक ने नीचे उतारा, लेकिन आग अधिक होने के कारण काबू न पाया जा सका. बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया, जिसमे लगभग आठ लाख रुपए की क्षति हुई. जांच करने पर पाया गया कि 27 नवंबर की रात में वाहन में चालक ने इलेक्ट्रिक दोष बताया था. प्रकरण में गंभीर रुख अपनाते हुए प्रबंध निदेशक (Managing director) ने लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक रमेश कुमार (Service Manager Ramesh Kumar) और जूनियर फोरमैन रामविलास (Junior Foreman Ram Vilas) को निलम्बित (Suspended) कर दिया. सीनियर फोरमैन एसपी गौतम (Senior Foreman SP Gautam) को आरोपित कर जांच के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला, कपिल व धीरज वाधवान की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने रोडवेज अधिकारियों पर कार्रवाई की है. जनरथ बस में आग लगने के मामले में सेवा प्रबंधक और जूनियर फोरमैन (Service Manager & Junior Foreman) को निलंबित कर दिया है. जिस समय जनरथ बस में आग लगी थी उस समय बस में कुल 36 यात्री सवार थे. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ था और बस जलकर खाक हो गई थी.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (Uttar Pradesh State Road Transport Corporation) के प्रधान प्रबंधक (प्राविधिक) व जन संपर्क अधिकारी अजीत सिंह (Public Relations Officer Ajit Singh) ने बताया कि सोमवार को कैसरबाग डिपो से बहराइच जा रही जनरथ बस सेवा यूपी 32 एमएन 9181 जिसके चालक मुक्तेश कुमार और परिचालक ऋषि बाजपेयी थे. लगभग 11:45 बजे अनौरा नामक स्थान पर बस के इंजन से धुआं और तेज आग निकलने लगी.

यात्रियों को चालक ने नीचे उतारा, लेकिन आग अधिक होने के कारण काबू न पाया जा सका. बस का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह जल गया, जिसमे लगभग आठ लाख रुपए की क्षति हुई. जांच करने पर पाया गया कि 27 नवंबर की रात में वाहन में चालक ने इलेक्ट्रिक दोष बताया था. प्रकरण में गंभीर रुख अपनाते हुए प्रबंध निदेशक (Managing director) ने लखनऊ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक रमेश कुमार (Service Manager Ramesh Kumar) और जूनियर फोरमैन रामविलास (Junior Foreman Ram Vilas) को निलम्बित (Suspended) कर दिया. सीनियर फोरमैन एसपी गौतम (Senior Foreman SP Gautam) को आरोपित कर जांच के निर्देश दिए.

यह भी पढ़ें : यूपीपीसीएल पीएफ घोटाला, कपिल व धीरज वाधवान की जमानत याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.