ETV Bharat / state

उत्तर प्रदेश में फिर होगा सीरो सर्वे, तम्बाकू नियंत्रण पर मिलेगा अवार्ड - लखनऊ

यूपी में फिर से सीरो सर्वे (sero survey) होगा. कितनी फीसद आबादी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है. इसका खुलासा इसमें हो सकेगा. इससे पहले यूपी में अगस्त 2020 में पहली बार सीरो सर्वे हुआ था.

उत्तर प्रदेश में फिर होगा सीरो सर्वे
उत्तर प्रदेश में फिर होगा सीरो सर्वे
author img

By

Published : May 28, 2021, 9:19 PM IST

लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से घर-घर वायरस का खौफ पसर गया. गांवों तक वायरस ने दस्तक दे दी. कई मरीज बुखार-जुकाम से पीड़ित रहे. मगर, कोरोना की जांच नहीं हुई. ऐसे में अब राज्यभर में सीरो सर्वे (sero survey) होगा. कितनी फीसद आबादी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है. इसका खुलासा हो सकेगा.

राज्य में पहली लहर में सीरो सर्वे कराया गया था. इसमें 11 जनपदों के लोगों का रैंडम खून का नमूना लिया गया था. इन सैम्पल की जांच केजीएमयू में हुई थी. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक अब फिर से सीरो सर्वे कराया जाएगा. यह सभी 75 जनपदों में होगा. इसके लिए स्टाफ का प्रशिक्षण हो गया है. सीरो सर्वे सप्ताह भर में सर्वे शुरू हो जाएगा. इससे यह पता चल सकेगा कि प्रदेश की कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है. इसमें खून की जांच कर एंटीबॉडी का आंकलन किया जाता है.

पहले इन जनपदों में हुआ था सर्वे
यूपी में अगस्त 2020 में पहली बार सीरो सर्वे हुआ था. इसके लिए सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जनपदों का नाम शामिल किया गया था. इनमें लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशाम्बी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद का सर्वे कराया गया था. इसके लिए बनाई गई टीम में चार-चार सदस्य थे.

इसे भी पढ़ें-एक जून से इकाना स्टेडियम के साथ-साथ इन जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

डब्ल्यूएचओ से मिलेगा अवार्ड
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश को तम्बाकू नियंत्रण को लेकर डब्ल्यूएचओ से अवॉर्ड मिलेगा. यह अवार्ड संस्था की साउथ ईस्ट एशिया की कमेटी देगी है. इसमें 11 देश के सदस्य हैं. यहां की टीम ने यूपी की स्टेट टुबैको कंट्रोल सेल को अवार्ड देने का फैसला किया.

लखनऊ: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर से घर-घर वायरस का खौफ पसर गया. गांवों तक वायरस ने दस्तक दे दी. कई मरीज बुखार-जुकाम से पीड़ित रहे. मगर, कोरोना की जांच नहीं हुई. ऐसे में अब राज्यभर में सीरो सर्वे (sero survey) होगा. कितनी फीसद आबादी संक्रमण की चपेट में आ चुकी है. इसका खुलासा हो सकेगा.

राज्य में पहली लहर में सीरो सर्वे कराया गया था. इसमें 11 जनपदों के लोगों का रैंडम खून का नमूना लिया गया था. इन सैम्पल की जांच केजीएमयू में हुई थी. अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक अब फिर से सीरो सर्वे कराया जाएगा. यह सभी 75 जनपदों में होगा. इसके लिए स्टाफ का प्रशिक्षण हो गया है. सीरो सर्वे सप्ताह भर में सर्वे शुरू हो जाएगा. इससे यह पता चल सकेगा कि प्रदेश की कितनी आबादी कोरोना से संक्रमित हो चुकी है. इसमें खून की जांच कर एंटीबॉडी का आंकलन किया जाता है.

पहले इन जनपदों में हुआ था सर्वे
यूपी में अगस्त 2020 में पहली बार सीरो सर्वे हुआ था. इसके लिए सबसे ज्यादा संक्रमण वाले जनपदों का नाम शामिल किया गया था. इनमें लखनऊ, कानपुर, मुरादाबाद, मेरठ, कौशाम्बी, वाराणसी, आगरा, प्रयागराज, गोरखपुर, बागपत व गाजियाबाद का सर्वे कराया गया था. इसके लिए बनाई गई टीम में चार-चार सदस्य थे.

इसे भी पढ़ें-एक जून से इकाना स्टेडियम के साथ-साथ इन जगहों पर लगाई जाएगी वैक्सीन

डब्ल्यूएचओ से मिलेगा अवार्ड
अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश को तम्बाकू नियंत्रण को लेकर डब्ल्यूएचओ से अवॉर्ड मिलेगा. यह अवार्ड संस्था की साउथ ईस्ट एशिया की कमेटी देगी है. इसमें 11 देश के सदस्य हैं. यहां की टीम ने यूपी की स्टेट टुबैको कंट्रोल सेल को अवार्ड देने का फैसला किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.