लखनऊ: राजधानी के मेदांता अस्पताल में बीते बुधवार देर रात को समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान (74) को फेफड़ों में इन्फेक्शन, न्युमोनिआ और सांस लेने में तकलीफ के कारण भर्ती किया गया था. शनिवार को उनकी तबीयत स्थिर पाई गई है. वह इस समय आईसीयू (ICU) में डॉक्टर की निगरानी में हैं.
शनिवार को आवश्यक जांचों के बाद उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन पाया गया. जिसका इलाज शुरू कर दिया गया है. उनको क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है. उनकी तबियत अभी स्थिर एवं नियंत्रण में है. मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख डॉक्टर दिलीप दुबे और उनकी टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रत्यनशील है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप