ETV Bharat / state

बीजेपी में ही नहीं कांग्रेस में भी हो रही बुजुर्गों की अनदेखी, देखिए यह रिपोर्ट - politics news

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर वर्षों से संरक्षक के तौर पर रहे रामकृष्ण द्विवेदी का कमरा प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया. इससे नाराज होकर रामकृष्ण द्विवेदी कांग्रेस कार्यालय ही आना छोड़ दिए.

पार्टी में अनदेखी से नाराज हैं कांग्रेस के नेता
author img

By

Published : Apr 5, 2019, 8:03 AM IST


लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे बुजुर्ग दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं दिया गया. कांग्रेस इस पर भले सवाल खड़े कर रही हो कि बीजेपी में बुजुर्गों की इज्जत नहीं है, लेकिन दाग कांग्रेस के दामन में भी है, जिन्हें कांग्रेस के नेता देखना नहीं चाहते.

पार्टी में अनदेखी से नाराज हैं कांग्रेस के नेता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर वर्षों से संरक्षक के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मध्य प्रदेश के प्रभारी रहे रामकृष्ण द्विवेदी को एक कमरा एलॉट किया गया था. यहीं पर रोजाना बैठकर वह कांग्रेसियों का मार्गदर्शन करते थे, उनमें जोश भरते थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका कमरा छीन कर राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया.नतीजा यह हुआ कि बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी कमरा छिनने से इतने व्यथित हुए कि उन्होंने कांग्रेस कार्यालय ही आना छोड़ दिया.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रवेश करते ही एक बड़ा सा कमरा कांग्रेस के संरक्षक मंडल के रामकृष्ण द्विवेदी का हुआ करता था, लेकिन जब राष्ट्रीय महासचिव के साथ पूर्व और पश्चिम के प्रभारी के रूप में प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी भेजा गया तो बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी का कमरा खाली कराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया गया. इसके बदले में रामकृष्ण द्विवेदी को कार्यालय के अंदर एक छोटा सा कमरा एलॉट किया गया. जिस दिन से इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का कमरा छिना, उस दिन से आहत होकर कार्यालय आना उन्हें सही नहीं लगा. लिहाजा, तब से वे कार्यालय ही नहीं आ रहे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता और नेताओं से जब 'ईटीवी भारत' ने बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी का कमरा छीनने को लेकर सवाल किया तो कोई भी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं हुआ. राजनीतिक विश्लेषक भी कांग्रेस के इस कदम को सही नहीं ठहराते हैं.

रामकृष्ण द्विेवेदी ने कहा- आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नही

कांग्रेस कार्यालय से कमरा छिनने के बाद छोटा सा कमरा दिए जाने से नाराज रामकृष्ण द्विवेदी कहते हैं कि मैं आत्मसम्मान के विरुद्ध कुछ कार्य नहीं कर सकता. वह पार्टी की विवशताएं हैं. मुझसे राज बब्बर जी ने बात की थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कमरे में बैठेंगे तो मैंने कहा ठीक है, लेकिन मैं अपने सम्मान से समझौता नहीं करूंगा. पार्टी के सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा. इंदिरा जी के आदर्शो से समझौता नहीं करूंगा. जहां तक प्रश्न कांग्रेस के कार्यालय का है तो यह किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है. मेरा उस पर कोई वर्चस्व और एकाधिकार नहीं है. यह पार्टी का है और पार्टी पर निर्भर करता है, लेकिन उसे भी तथ्यपरक तार्किक निर्णय लेना चाहिए था. तर्क से भटक कर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऐसे फैसले नहीं करने चाहिए.

कांग्रेस को करना चाहिए बुर्जुगों का सम्मान

राजनीतिक विश्लेषक एसके द्विवेदी ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से तो मैं यही कहूंगा कि बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. उनका मार्गदर्शन कोई भी दल हो या परिवार या फिर संगठन उसके लिए अपेक्षित होता है. इस प्रकार से द्विवेदी जी का अनादर नहीं करना चाहिए. कांग्रेस के ऊपर हमेशा से यह आरोप रहा है कि वह एक परिवार विशेष को वरीयता या प्रश्रय देती है. मुझे लगता है कि वे कांग्रेस के मार्गदर्शक रहे हैं. ऐसे में उनका मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए था. अगर इन बुजुर्गों का कांग्रेस मार्गदर्शन का प्रयास नहीं करेगी तो मैं समझता हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस के लिए यह नुकसानदेह साबित होगा.


लखनऊ : लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे बुजुर्ग दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं दिया गया. कांग्रेस इस पर भले सवाल खड़े कर रही हो कि बीजेपी में बुजुर्गों की इज्जत नहीं है, लेकिन दाग कांग्रेस के दामन में भी है, जिन्हें कांग्रेस के नेता देखना नहीं चाहते.

पार्टी में अनदेखी से नाराज हैं कांग्रेस के नेता

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर वर्षों से संरक्षक के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मध्य प्रदेश के प्रभारी रहे रामकृष्ण द्विवेदी को एक कमरा एलॉट किया गया था. यहीं पर रोजाना बैठकर वह कांग्रेसियों का मार्गदर्शन करते थे, उनमें जोश भरते थे लेकिन प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका कमरा छीन कर राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया.नतीजा यह हुआ कि बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी कमरा छिनने से इतने व्यथित हुए कि उन्होंने कांग्रेस कार्यालय ही आना छोड़ दिया.

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रवेश करते ही एक बड़ा सा कमरा कांग्रेस के संरक्षक मंडल के रामकृष्ण द्विवेदी का हुआ करता था, लेकिन जब राष्ट्रीय महासचिव के साथ पूर्व और पश्चिम के प्रभारी के रूप में प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी भेजा गया तो बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी का कमरा खाली कराकर ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया गया. इसके बदले में रामकृष्ण द्विवेदी को कार्यालय के अंदर एक छोटा सा कमरा एलॉट किया गया. जिस दिन से इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का कमरा छिना, उस दिन से आहत होकर कार्यालय आना उन्हें सही नहीं लगा. लिहाजा, तब से वे कार्यालय ही नहीं आ रहे हैं.

कांग्रेस के प्रवक्ता और नेताओं से जब 'ईटीवी भारत' ने बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी का कमरा छीनने को लेकर सवाल किया तो कोई भी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं हुआ. राजनीतिक विश्लेषक भी कांग्रेस के इस कदम को सही नहीं ठहराते हैं.

रामकृष्ण द्विेवेदी ने कहा- आत्मसम्मान से बड़ा कुछ नही

कांग्रेस कार्यालय से कमरा छिनने के बाद छोटा सा कमरा दिए जाने से नाराज रामकृष्ण द्विवेदी कहते हैं कि मैं आत्मसम्मान के विरुद्ध कुछ कार्य नहीं कर सकता. वह पार्टी की विवशताएं हैं. मुझसे राज बब्बर जी ने बात की थी कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कमरे में बैठेंगे तो मैंने कहा ठीक है, लेकिन मैं अपने सम्मान से समझौता नहीं करूंगा. पार्टी के सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा. इंदिरा जी के आदर्शो से समझौता नहीं करूंगा. जहां तक प्रश्न कांग्रेस के कार्यालय का है तो यह किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है. मेरा उस पर कोई वर्चस्व और एकाधिकार नहीं है. यह पार्टी का है और पार्टी पर निर्भर करता है, लेकिन उसे भी तथ्यपरक तार्किक निर्णय लेना चाहिए था. तर्क से भटक कर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऐसे फैसले नहीं करने चाहिए.

कांग्रेस को करना चाहिए बुर्जुगों का सम्मान

राजनीतिक विश्लेषक एसके द्विवेदी ने कहा कि सैद्धांतिक रूप से तो मैं यही कहूंगा कि बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए. उनका मार्गदर्शन कोई भी दल हो या परिवार या फिर संगठन उसके लिए अपेक्षित होता है. इस प्रकार से द्विवेदी जी का अनादर नहीं करना चाहिए. कांग्रेस के ऊपर हमेशा से यह आरोप रहा है कि वह एक परिवार विशेष को वरीयता या प्रश्रय देती है. मुझे लगता है कि वे कांग्रेस के मार्गदर्शक रहे हैं. ऐसे में उनका मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए था. अगर इन बुजुर्गों का कांग्रेस मार्गदर्शन का प्रयास नहीं करेगी तो मैं समझता हूं कि आने वाले समय में कांग्रेस के लिए यह नुकसानदेह साबित होगा.

Intro:
**बीजेपी में ही नहीं कांग्रेस में भी हो रही बुजुर्गों की अनदेखी**

-कार्यालय का कमरा छीने जाने से आहत बुजुर्ग नेता ने कार्यालय ही आना छोड़ा

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की तरफ से लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे बुजुर्ग दिग्गज नेताओं को टिकट नहीं दिए जाने से पर कांग्रेस भले ही सवाल खड़े कर रही हो कि बीजेपी में बुजुर्गों की इज्जत नहीं है, लेकिन दाग कांग्रेस के दामन में भी हैं, जिन्हें कांग्रेस के नेता देखना नहीं चाहते। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर वर्षों से संरक्षक के तौर पर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के समय गृह राज्य मंत्री रहे, केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और मध्य प्रदेश के प्रभारी रहे रामकृष्ण द्विवेदी को एक कमरा एलॉट किया गया था। यहीं पर रोजाना बैठ कर वे कांग्रेसियों का मार्गदर्शन करते थे, उन में जोश भरते थे, लेकिन यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने उनका कमरा उनसे छीन कर राष्ट्रीय महासचिव और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रभारी ज्योतिराज सिंधिया को दे दिया। नतीजा यह हुआ कि बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी कमरा छिनने से इतने व्यथित हुए कि उन्होंने कांग्रेस कार्यालय ही आना छोड़ दिया। एक कांग्रेसी नेता ने हाल ही में बयान दिया कि जो पार्टी बुजुर्गों की इज्जत करना छोड़ देती है वह पार्टी खत्म हो जाती है, ऐसे में बीजेपी पर बुजुर्गों की इज्जत न करने का आरोप लगाने वाली कांग्रेस बुजुर्गों की इज्जत भला कहां कर रही है?




Body:प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के अंदर प्रवेश करते ही एक बड़ा सा कमरा कांग्रेस के संरक्षक मंडल के संरक्षक रामकृष्ण द्विवेदी का हुआ करता था, लेकिन जब राष्ट्रीय महासचिव के साथ यूपी के लिए पूर्व और पश्चिम के प्रभारी के रूप में प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरादित्य सिंधिया को यूपी भेजा गया तो बुजुर्ग राम कृष्ण द्विवेदी का कमरा खाली करा ज्योतिरादित्य सिंधिया को दे दिया गया। इसके एवज में रामकृष्ण द्विवेदी को कार्यालय के अंदर एक छोटा सा कमरा एलॉट किया गया। जिस दिन से इस वरिष्ठ कांग्रेसी नेता का कमरा छिना उस दिन से आहत होकर कार्यालय आना उन्हें सही नहीं लगा। लिहाजा, तब से वे कार्यालय ही नहीं आ रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता और नेताओं से जब 'ईटीवी भारत' ने बुजुर्ग रामकृष्ण द्विवेदी का कमरा छीनने को लेकर सवाल किया तो कोई भी इस पर कुछ भी बोलने को तैयार ही नहीं हुआ। राजनीतिक विश्लेषक भी कांग्रेस के इस कदम को सही नहीं ठहराते हैं।

बाइट

कांग्रेस कार्यालय से कमरा छिनने के बाद छोटा सा कमरा दिए जाने से नाराज रामकृष्ण द्विवेदी कहते हैं कि मैं आत्मसम्मान के विरुद्ध कुछ कार्य नहीं कर सकता। वह पार्टी के विवशताएं हैं। मुझसे राज बब्बर जी ने बात की थी कि ज्योतिराज सिंधिया कमरे में बैठेंगे तो मैंने कहा ठीक है, लेकिन मैं अपने सम्मान से समझौता नहीं करूंगा। पार्टी के सिद्धांतों से समझौता नहीं करूंगा। इंदिरा जी के आदर्शो से समझौता नहीं करूंगा। जहां तक प्रश्न कांग्रेस के कार्यालय का है तो यह किसी व्यक्ति विशेष की जागीर नहीं है। मेरा उस पर कोई वर्चस्व और एकाधिकार नहीं है। यह पार्टी का है और पार्टी पर निर्भर करता है, लेकिन उसे भी तथ्यपरक तार्किक निर्णय लेना चाहिए था। तर्क से भटक कर पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर ऐसे फैसले नहीं करने चाहिए। चुनावी राजनीति में स्वयं चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं रखता हूं। मैंने उस समय कांग्रेस को बचाया था जब कांग्रेस की नाव मझधार में थी, डूब रही थी। आज कांग्रेस से तमाम बुजुर्ग खिन्न हैं, क्षुब्ध हैं।

रामकृष्ण द्विवेदी, वरिष्ठ नेता, कांग्रेस

बाइट
सैद्धांतिक रूप से तो मैं यही कहूंगा कि बुजुर्गों का सम्मान करना चाहिए। उनका मार्गदर्शन कोई भी दल हो या परिवार या फिर संगठन उसके लिए अपेक्षित होता है। इस प्रकार से द्विवेदी जी का अनादर नहीं करना चाहिए। कांग्रेस के ऊपर हमेशा से यह आरोप रहा है कि वह एक परिवार विशेष को वरीयता या प्रश्रय देती है। मुझे लगता है कि वे कांग्रेस के मार्गदर्शक रहे हैं ऐसे में उनका मार्गदर्शन प्राप्त करना चाहिए था। अगर इन बुजुर्गों का कांग्रेस मार्गदर्शन का प्रयास नहीं करेगी तो मैं समझता हूं कि लॉन्ग टर्म में कांग्रेस के लिए यह नुकसानदेह साबित होगा।

-एसके द्विवेदी, राजनीतिक विश्लेषक



Conclusion:बुजुर्गों की इज्जत किसी भी पार्टी में नहीं हो रही है इसमें कोई संदेह नहीं है, फिर चाहे बात बीजेपी की हो समाजवादी पार्टी की या फिर कांग्रेस की। सपा ने मुलायम सिंह यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से किनारे किया तो बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को टिकट नहीं दिया, वहीं कांग्रेस भला कहां पीछे रहने वाली थी उसने संरक्षक रामकृष्ण द्विवेदी को कमरे से ही बाहर कर दिया। यानी किसी न किसी रूप में सभी ने बुजुर्गों से किनारा ही किया है। बीजेपी के बुजुर्गों को किनारा किए जाने की चर्चा ज्यादा है, लेकिन दूसरी पार्टियां अपने गिरेबान में झांकना ही नहीं चाहती।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.