लखनऊ : अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम देशों व भारत के वीवीआईपी पहुंचेंगे. अयोध्या के राम मंदिर की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश पुलिस के कंधों पर है. मंदिर की सुरक्षा के लिए अधिकारी लगातार रणनीति बना रहे हैं. पुलिस महानिदेशक लॉ एंड ऑडर प्रशांत कुमार राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर सक्रिय हैं. इसी क्रम में राम मंदिर की सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान स्मार्टफोन का प्रयोग न करने के निर्देश दिए गए हैं. इस बाबत पत्र जारी किया गया है.
अभेद्य होगी सुरक्षा व्यवस्था : राम मंदिर की सुरक्षा को अभेद्य़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए गए हैं. पुलिस की ओर से राम मंदिर की सुरक्षा के लिए खास प्रबंध किए गए हैं. राम मंदिर को दो जोन रेड जोन व यलो जोन में बांटा गया है. रेड जोन मुख्य राम मंदिर का क्षेत्र है. यलो जोन में हनुमानगढ़ी व कनक भवन शामिल हैं. राम मंदिर की सुरक्षा के लिए 100 करोड़ रुपये तक का बजट निर्धारित किया गया है. राम मंदिर की सुरक्षा में 25 हजार जवानों को तैनात करने की तैयारी है. साथ एसटीएफ या एटीएस के कमांडो यूनिट भी तैनात की जाएगी.
आधुनिक उपकरणों से लैस होगा मंदिर : राम मंदिर की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरणों का प्रयोग किया जाएगा. राम मंदिर की सुरक्षा के लिए क्रैश रेटेड बोलार्ड, व्हीकल स्कैनर, टायर किलर, बूम बैरियर जैसे उपकरणों को भारी संख्या में लगाया जाएगा. साथ ही राम मंदिर क्षेत्र को सुरक्षित करने के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम, बुलेट प्रूफ गाड़ी, बुलेट प्रूफ जैकेट व नाइट विजन कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे. मंदिर की सुरक्षा के लिए 6 कंपनी सीआरपीएफ, तीन कंपनी पीएसी, 9 कंपनी एसएसएफ, 300 नागरिक पुलिस के जवान, 47 फायरकर्मी, 38 एलआईयू के जवान, 40 रेडियो पुलिस के जवान, बम डिटेक्शन एवं डिस्पोजल की दो टीम, पीएससी की एक कमांडो यूनिट, एटीएस व एसटीएफ कमांडों की एक-एक यूनिट तैनात रहेगी.
कंट्रोल रूप पर खर्च हुए 8.56 करोड़ : अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए कंट्रोल कमांड रूम तैयार किया गया है. जिसकी लागत 8.56 करोड़ है. अग्निशमन उपकरणों पर 1.44 करोड़, सीसीटीवी पर 11 करोड़, सरयू नदी और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा के लिए 2.84 करोड़ व सुरक्षा में लगे कर्मचारियों की गाड़ी के लिए 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. बुलेट प्रूफ गाड़ियों पर 24 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं.
अयोध्या के राम मंदिर में लगेगा अहमदाबाद में बना 5500 किलोग्राम का ध्वजस्तंभ