लखनऊ: कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने शहर के लोगों से शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की अपील करते हुए मंगलवार को कहा कि बेखौफ होकर खरीदारी करें. बस अड्डे, रेलवे स्टेशन, शापिंग मॉल, बाजार, मेट्रो स्टेशन जैसे संवेदनशील जगहों पर पुलिस के साथ-साथ दमकल, पीएसी और एलआईयू सर्तक रहेगी. सीपी ने बताया कि ऐसी जगहों पर लूट, चोरी की घटनाएं अमूमन होती हैं. इसलिए आगामी पर्व पर इन घटनाओं की रोकथाम के लिए सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया है.
लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने नगरवासियों से अपील की है कि लोग शान्तिपूर्वक तरीके से पर्व मनाएं. आस-पड़ोस में कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आए तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को जरूर दें. साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वालों से ऐसे लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. साथ ही त्योहार के दौरान किसी तरह के साम्प्रदायिक तनाव को लेकर सीपी ने मातहतों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है.
अतिसंवेदनशील और संवदेनशील इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल मुहैया कराए गए हैं. जिम्मेदार अधिकारियों से ड्यूटी चार्ट बनाकर नियमानुसार पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करा दी गई. साथ ही स्थानीय स्तर पर व्यापारियों से संवाद के साथ बैठक कर पुलिस से उनकी समस्याएं सुनकर बाजारों की सुरक्षा का प्लान तैयार किया गया है. किसी भी शख्स को अनावश्यक परेशान न करने की पुलिसकर्मियों को हिदायत दी गई है.
साथ ही कानून तोड़ने वालों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये गये हैं. कमिश्नर ने बताया कि सादी वर्दी में महिला पुलिसकर्मियों की भीड़भाड़ वाले इलाकों में तैनाती की गई है. जिससे वो शोहदों पर नजर रख सकें. इसके अलावा सर्राफा मार्केट में आने-जाने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों की चेकिंग के लिए भी कहा गया है. बाजारों में बैरियर पर पुलिस पिकेट लगाकर वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाएगी. इसके अलावा सीपी ने यातायात अधिकारियों के साथ बैठक कर आवागमन सुगम बनाने के लिए कहा है.