ETV Bharat / state

Ayodhya : राम मंदिर पर हमले की फिराक में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट - अयोध्या की सुरक्षा

दिल्ली में हुई दो संदिग्धों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने अयोध्या राम मंदिर की सुरक्षा (Security alert in Ayodhya) बढ़ा दी. साथ ही तमाम खुफिया और सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. पुलिस ने अयोध्या धाम जाने वाले रास्ते समते विभिन्न मार्गों पर पहरा लगा दिया है. यहां हर आने जाने वालों का आधार कार्ड और अन्य जांच के बाद ही रवाना किया जा रहा है.

म
author img

By

Published : Jan 16, 2023, 6:58 PM IST

Updated : Jan 16, 2023, 9:29 PM IST

अयोध्या धाम में सुरक्षा बढ़ी.

लखनऊ : गणतंत्र दिवस से पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों को हाल ही में DESIESCOBARO नाम की ट्विटर आईडी पर राम मंदिर को लेकर एक पोस्ट किया गया था. यही नहीं दिल्ली में हुई दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के आधार पर राम मंदिर को लेकर हाई अलर्ट होने के बाद अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद राम नगरी अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार पर पुलिस वाहनों को चेक कर रही है. अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों का आधार कार्ड व परिचय पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. अयोध्या के प्रमुख मंदिरों सहित रामलला के ओर जाने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरयू तट समेत सभी भीड़ वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है. वहीं होटल और धर्म शालाओं में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. अयोध्या सीओ सीपी गौतम ने बताया कि अयोध्या के जो भी संवेदनशील चौराहे हैं. वहां पर चेकिंग व्यवस्था की जा रही. आने वाले लोगों का आधार कार्ड देख कर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिरों को लेकर व्यापक रूप से कार्य योजना बन गई है. उसी के तहत काम किया जा रहा है.

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की साजिश रची है. जानकारी मिली है कि आतंकी सुसाइड बॉम्बर से हमले की योजना बना रहे हैं. राम मंदिर पर हमला करने के लिए आतंकियों की पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत में घुसकर आंतकी घटना को अंजाम देने की योजना है. आतंकी भारत में आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Old Pension Scheme : कर्मचारी संघ ने तैयार किया आंदोलन का खाका, भाजपा तलाश रही जवाब

अयोध्या धाम में सुरक्षा बढ़ी.

लखनऊ : गणतंत्र दिवस से पहले केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है. एजेंसियों को हाल ही में DESIESCOBARO नाम की ट्विटर आईडी पर राम मंदिर को लेकर एक पोस्ट किया गया था. यही नहीं दिल्ली में हुई दो संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ के आधार पर राम मंदिर को लेकर हाई अलर्ट होने के बाद अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद राम नगरी अयोध्या की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

अयोध्या धाम में प्रवेश द्वार पर पुलिस वाहनों को चेक कर रही है. अयोध्या में प्रवेश करने वाले लोगों का आधार कार्ड व परिचय पत्र देखने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है. अयोध्या के प्रमुख मंदिरों सहित रामलला के ओर जाने वाले सभी मार्गों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सरयू तट समेत सभी भीड़ वाले स्थानों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है. वहीं होटल और धर्म शालाओं में संदिग्ध लोगों की तलाश की जा रही है. अयोध्या सीओ सीपी गौतम ने बताया कि अयोध्या के जो भी संवेदनशील चौराहे हैं. वहां पर चेकिंग व्यवस्था की जा रही. आने वाले लोगों का आधार कार्ड देख कर अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंदिरों को लेकर व्यापक रूप से कार्य योजना बन गई है. उसी के तहत काम किया जा रहा है.

दरअसल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान का आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की साजिश रची है. जानकारी मिली है कि आतंकी सुसाइड बॉम्बर से हमले की योजना बना रहे हैं. राम मंदिर पर हमला करने के लिए आतंकियों की पाकिस्तान से नेपाल और नेपाल के रास्ते भारत में घुसकर आंतकी घटना को अंजाम देने की योजना है. आतंकी भारत में आत्मघाती हमलावर का दस्ता भेजकर हमले का प्लान बना रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Old Pension Scheme : कर्मचारी संघ ने तैयार किया आंदोलन का खाका, भाजपा तलाश रही जवाब

Last Updated : Jan 16, 2023, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.