लखनऊ: 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ने शनिवार को अवकाश लेकर आए शिक्षकों के साथ प्रदेश मंत्री डॉ. आरपी मिश्रा के नेतृत्व में और जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी की अध्यक्षता में उपवास रखकर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सामने धरना दिया.
माध्यमिक शिक्षक संघ ने धरना उपवास के समापन के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह को मुख्यमंत्री को प्रेषित करने हेतु 11 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा. इसी के साथ जनपद स्तरीय समस्याओं से युक्त 31 सूत्रीय ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश कुमार सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय नंदकुमार को सौंपा. ज्ञापन लेने के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने 11 सूत्री ज्ञापन मुख्यमंत्री को प्रेषित किए जाने और जनपद स्तरीय समस्याओं को समयबद्ध तरीके से निस्तारित करने के लिए आश्वासन दिया.
संगठन के प्रदेश मंत्री एवं जिला संरक्षक आरपी मिश्रा ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन द्वारा मुख्यमंत्री को प्रेषित मांगों, जिनमें से अनेक मांगों पर उपमुख्यमंत्री द्वारा सहमति दिए जाने के बाद लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है, जिसके कारण शिक्षकों की समस्याओं का समयबद्ध निराकरण नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर प्रदेश के शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है.
इसीलिए संगठन चरणबद्ध संघर्ष के लिए बाध्य है और शनिवार को उपवास रखा गया है. धरना-प्रदर्शन के पश्चात जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया गया है. उन्होंने कहा कि यदि ज्ञापन की मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती है तो संघर्ष के दूसरे चरण में आगामी एक फरवरी को पार्क रोड स्थित शिक्षा निदेशक के शिविर कार्यालय पर संगठन के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
वहीं जिलाध्यक्ष डॉ. आरके त्रिवेदी एवं जिला मंत्री अरुण कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री को प्रेषित किए गए ज्ञापन में पुरानी पेंशन की बहाली, विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन एवं समानता के आधार पर सेवा शर्तें, महंगाई भत्ते की कटौती की वापसी, निशुल्क चिकित्सा सुविधा, वंचित तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण, व्यावसायिक एवं कंप्यूटर शिक्षकों को पूर्णकालिक शिक्षा का दर्जा एवं समान कार्य के लिए समान वेतन आदि 11 सूत्री मांगें रखी गई हैं.