ETV Bharat / state

यूपी में 15 फरवरी से लगेगा वैक्सीन का दूसरा डोज - कोरोना केस

यूपी के लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अनलॉक की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 9:59 PM IST

Updated : Jan 18, 2021, 10:44 PM IST

लखनऊः सीएम योगी ने दूसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने के बाद भी हमें कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतनी होगी

अनलॉक व्यवस्था की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जाना है. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत अगले तीन सप्ताह में सभी हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाए. जिन लोगों को वैक्सीन लग जा रही है, उन्हें 15 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की सेकेण्ड डोज देने का अभियान शुरू किया जाए.

हर दिन हों 1.5 लाख जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर दिन कम से कम 1.5 लाख टेस्ट अवश्य किए जाएं.

आरोग्य मेला में हो एंटीजन टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोग्य मेलों में एन्टीजन टेस्ट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. आरोग्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी जाए. पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं के गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएं. इस दौरान कोरोना के प्रति लोगों को सतत जागरूक किया जाए.

एम्बुलेंस सेवा दुरुस्त रखने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए. सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में जरूरी प्रबन्ध किए जाएं. उन्होंने 102 तथा 108 एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु और प्रभावी संचालन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जरूतमंदों को एक निश्चित समय में एम्बुलेंस सेवा अवश्य मिले.

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

लखनऊः सीएम योगी ने दूसरे चरण के वैक्सीनेशन अभियान को लेकर अभी से तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन कार्य को भारत सरकार की गाइडलाइन्स तथा क्रम के अनुरूप संचालित किया जाए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने के बाद भी हमें कोविड-19 के प्रति सतर्कता बरतनी होगी

अनलॉक व्यवस्था की हुई समीक्षा
मुख्यमंत्री योगी ने सोमवार को लोक भवन में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा बैठक में कहा कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य सप्ताह में दो दिन गुरुवार एवं शुक्रवार को किया जाना है. प्रथम चरण के वैक्सीनेशन के तहत अगले तीन सप्ताह में सभी हेल्थ वर्कर्स का कोरोना वैक्सीनेशन पूर्ण कर लिया जाए. जिन लोगों को वैक्सीन लग जा रही है, उन्हें 15 फरवरी से कोरोना वैक्सीन की सेकेण्ड डोज देने का अभियान शुरू किया जाए.

हर दिन हों 1.5 लाख जांच
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 के प्रसार को रोकने में कोविड टेस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका है. उन्होंने कहा कि सर्विलांस सिस्टम तथा काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर दिन कम से कम 1.5 लाख टेस्ट अवश्य किए जाएं.

आरोग्य मेला में हो एंटीजन टेस्ट
मुख्यमंत्री ने कहा कि आरोग्य मेलों में एन्टीजन टेस्ट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए. आरोग्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के सम्बन्ध में लोगों को जानकारी दी जाए. पात्र लाभार्थियों को इन योजनाओं के गोल्डन कार्ड भी वितरित किए जाएं. इस दौरान कोरोना के प्रति लोगों को सतत जागरूक किया जाए.

एम्बुलेंस सेवा दुरुस्त रखने के निर्देश
सीएम योगी ने कहा कि कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक दवाओं, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखी जाए. सभी सरकारी तथा निजी अस्पतालों में फायर सेफ्टी के सम्बन्ध में जरूरी प्रबन्ध किए जाएं. उन्होंने 102 तथा 108 एम्बुलेंस सेवाओं का सुचारु और प्रभावी संचालन के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जरूतमंदों को एक निश्चित समय में एम्बुलेंस सेवा अवश्य मिले.

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

Last Updated : Jan 18, 2021, 10:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.