लखनऊ : देश के 23 राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) में 800 अंक पाने वाले अभ्यर्थियों को डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में प्रवेश मिल सकता है, हालांकि शहर में क्लास के टॉप्स को हासिल करने वाले अभ्यर्थियों की पहली प्राथमिकता राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (Seats allotted for CLAT) बेंगलुरु व राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय दिल्ली रहती है. विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली में हाईकोर्ट के साथ सुप्रीम कोर्ट होने की वजह से टॉप रैंक वाले विद्यार्थी वहां प्रवेश लेना चाहते हैं.
विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चल रही है. क्लैट में सफल अभ्यर्थी 12 जनवरी तक प्रवेश काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन करा सकते हैं. 18 जनवरी को पहले चरण की काउंसलिंग के लिए सीट अलॉट की जाएगी. इसके बाद अभ्यर्थी 22 जनवरी तक फीस जमा कर आवंटित विधि विश्वविद्यालयों में अपनी सीट सुरक्षित कर सकते हैं, वहीं दूसरे चरण की काउंसलिंग के लिए अलॉटमेंट लिस्ट 27 जनवरी को जारी की जाएगी. इसके लिए 31 जनवरी तक विद्यार्थियों को फीस जमाकर सीट कंफर्म करना होगा.
डॉ राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अनिल कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में क्लैट के अंक और यहां प्रवेश के रुझान को देखते हुए क्लैट में अखिल भारतीय स्तर पर 800 अंक तक पाने वाले अभ्यर्थियों को बीए-एलएलबी में प्रवेश मिल जाता है. क्लैट में पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना परीक्षा आयोजित हुए काउंसलिंग कराई जा रही है, ऐसे में जिन विद्यार्थियों को विधि विश्वविद्यालय में प्रवेश मिल जाएगा. क्लैट का आयोजन कराने वाली संस्था बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद काउंसलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों को बोर्ड के एग्जाम अपडेट करने का मौका देगी, जिसके बाद सभी प्रवेश को कंफर्म माना जाएगा.