लखनऊ: एसडीएम मलिहाबाद अजय कुमार राय शनिवार को पैदल मार्च कर कोविड-19 के नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटे. इस दौरान गांवों में कोविड-19 से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. मलिहाबाद के खड़ता गांव में चार लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गांव में दहशत फैल गई. उपजिलाधिकारी मलिहाबाद द्वारा मेडिकल टीम के साथ गांव का दौरा किया गया. इस दौरान संबंधित कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए.
एसडीएम अजय कुमार राय ने बताया कि कोरोना मरीजों को उनके घरों में आइसोलेट किया गया है. रैपिड रिस्पांस टीम द्वारा 48 लोगों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कराई जा रही है, लेकिन एंटीजन टेस्ट में कोई पॉजिटिव नहीं आया. सुरक्षा की दृष्टि से तत्काल प्रभाव से पूरे गांव में सैनिटाइजेशन कराया गया. साथ ही क्षेत्रीय लेखपाल और गांव की निगरानी समिति को सतर्कता रखने हेतु निर्देशित किया गया है. वहीं नई बस्ती धनेवा गांव में लगभग आधा दर्जन कोरोना मरीज आइसोलेट किए गए हैं.
एसडीएम अजय राय मेडिकल टीम के साथ गांवों में पहुंचे. साथ ही कस्बे में कोविड-19 से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया. लोगों को मास्क लगाकर ही बाहर निकलने के लिए अपील की गई. कस्बे में पैदल मार्च कर बिना मास्क लगाए लोगों का चालान काटा गया.