लखनऊ : कोरोना के बढ़ते प्रकोप के चलते हर जगह ऑक्सीजन की किल्लत के मामले सामने आ रहे हैं. ऐसे में अपने मरीज को सांसें दिलाने के लिए लोग भारी संख्या में ऑक्सीजन प्लांट्स व फैक्ट्री पर जमा हो रहे हैं. घंटों लाइन में लगकर ऑक्सीजन का इंतजाम कर रहे हैं. लेकिन शुक्रवार को चिनहट में उन्हें तब मायूसी हाथ लगी जब एसडीएम और ऑक्सीजन प्लांट के मालिक के आपसी विवाद में फैक्ट्री पर ताला जड़ दिया गया.
सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए थे लोग
दरअसल, चिनहट थाना क्षेत्र स्थित केटी ऑक्सीजन फैक्ट्री पर एसडीएम प्रफुल्ल त्रिपाठी व फैक्ट्री मालिक आपस में भिड़ गए. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई. इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने एसडीएम पर मारपीट का आरोप लगाते हुए फैक्ट्री में ताला लगा दिया.इससे लाइन में लगे सैकड़ों लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. बताया जाता है कि अपने मरीजों की जान बचाने के लिए लोग सुबह 6 बजे से लाइन में लगे हुए थे. लोगों ने बताया कि उनके मरीज गंभीर हालत में हैं और पल-पल ऑक्सीजन के लिए तड़प रहे हैं. फैक्ट्री मालिक ने एसडीएम से विवाद के चलते ऑक्सीजन सप्लाइ रोक दी. लोगों ने बताया कि ऑक्सीजन के अभाव में मरीज घर में तड़प रहे हैं.
यह भी पढ़ें : सीएम योगी ने 'ऑक्सीजन मॉनिटरिंग' सिस्टम का किया शुभारंभ
अब एडीसीपी पूर्वी करेंगे ऑक्सीजन प्लांट की मॉनीटिरिंग
एसडीएम और फैक्ट्री मालिक के बीच हाथापाई और लोगों के आक्रोश की सूचना पाकर मौके पर चिनहट पुलिस भी पहुंच गई. किसी तरह लोगों को शांत कराया. पुलिस के पहुंचने पर लोगों ने आरोप लगाना शुरू कर दिया कि एसडीएम और फैक्ट्री मालिक ने आपसी विवाद में हम लोगों को परेशान किया. फैक्ट्री मालिक ने प्लांट पर नोटिस लगवा दी कि ऑक्सीजन खत्म हो गई है. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी को शांत कराया. इसके बाद अब ऑक्सीजन प्लांट की मॉनीटिरिंग एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी द्वारा की जा रही है. ऑक्सीजन सप्लाई चालू करवा दी गई.
खस्ताहाल है लखनऊ के हाल
राजधानी लखनऊ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि कुछ मरीज ठीक भी हो रहे हैं लेकिन बढ़ते मामलों की वजह से लखनऊ में भारी अव्यवस्था हो गई हैं. सरकारी अस्पताल खचाखच भरे हैं. कहीं बेड नही हैं तो कहीं ऑक्सीजन नहीं है. खासकर ऑक्सीजन को लेकर काफी किल्लत हैं जिसके चलते लखनऊ में कई मौतें हो गईं हैं. वहीं, निजी अस्पतालों की हालत भी खस्ता है.