नई दिल्लीः राजधानी में शाम के समय एक स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को कई थप्पड़ जड़ दिए. उसकी गलती केवल इतनी थी कि वह बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को साइड में लगा रहा था. स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को चार से पांच थप्पड़ मारे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटेल नगर इलाके का बताया जा रहा है.
बीच सड़क पर महिला ने ड्राइवर को पीटा, वीडियो में देखें कैसे बना तमाशा - स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक काे पीटा
स्कूटी सवार एक युवती काे आगे आगे चल रही कार के कारण का रास्ता नहीं मिल रहा था. गुस्से में आकर महिला ने स्कूटी खड़ी कर कैब चालक की पिटाई करने लगे. वीडियो में दिख रहा है कि महिला कैब चालक के पक्ष में आए लाेगाें से भी उलझ गयी थी.
http://10.10.50.75:6060///finalout2/uttar-pradesh-nle/finalout/17-November-2021/13658064_fdebfhsd.jpg
नई दिल्लीः राजधानी में शाम के समय एक स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को कई थप्पड़ जड़ दिए. उसकी गलती केवल इतनी थी कि वह बिना इंडिकेटर दिए गाड़ी को साइड में लगा रहा था. स्कूटी सवार युवती ने कैब चालक को चार से पांच थप्पड़ मारे जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो पटेल नगर इलाके का बताया जा रहा है.