ETV Bharat / state

छात्र ने बनाया ड्रोन कैमरा, कर सकता है सामान की डिलेवरी

author img

By

Published : Nov 22, 2020, 10:50 PM IST

लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए विज्ञान उत्सव एवं कला उत्सव की शुरूआत की गई, जो 25 नवंबर तक चलेगा. विश्वविद्यालय के कैंपस में अलग-अलग महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया है.

छात्र ने बनाया ड्रोन कैमरा.
छात्र ने बनाया ड्रोन कैमरा.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए रविवार से विज्ञान उत्सव एवं कला उत्सव की शुरूआत की गई, जो 25 नवंबर तक चलेगा.

जानकारी देता छात्र रजत त्रिपाठी.


लखनऊ विश्वविद्यालय 100 वर्ष होने पर शताब्दी वर्ष का समारोह मना रहा है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए रविवार से विज्ञान उत्सव एवं कला उत्सव का आयोजन किया गया, जो 25 नवंबर तक चलेगा. विश्वविद्यालय के कैंपस में अलग-अलग महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया है.

इस दौरान छात्र रजत त्रिपाठी ने ड्रोन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज के छात्र रजत त्रिपाठी बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं और सेकंड ईयर में हैं. छात्र ने बताया कि रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरे को नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए बनाया गया है. कैमरा करीब 3 किलोमीटर दूर तक की गतिविधि को कवर कर सकता है.

यह है ड्रोन कैमरे की खासियत

छात्र द्वारा बनाया गया ड्रोन कैमरा 4K की रिकॉर्डिंग कर सकता है. ड्रोन कैमरा करीब 45 मिनट तक उड़ सकता है. कैमरे में डिजाइन फ्लैग लगाया है. साथ ही इसमें जीपीएस भी लगा है. इस ड्रोन कैमरे की खास बात यह है कि यह सामानों का डिलीवरी भी कर सकता है. यह 50 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. वहीं लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए रविवार से विज्ञान उत्सव एवं कला उत्सव की शुरूआत की गई, जो 25 नवंबर तक चलेगा.

जानकारी देता छात्र रजत त्रिपाठी.


लखनऊ विश्वविद्यालय 100 वर्ष होने पर शताब्दी वर्ष का समारोह मना रहा है. इस अवसर पर विश्वविद्यालय में कई सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. साथ ही जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया जा रहा है. वहीं विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए रविवार से विज्ञान उत्सव एवं कला उत्सव का आयोजन किया गया, जो 25 नवंबर तक चलेगा. विश्वविद्यालय के कैंपस में अलग-अलग महाविद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए स्टॉल लगाया गया है.

इस दौरान छात्र रजत त्रिपाठी ने ड्रोन बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. लखनऊ पब्लिक कॉलेज आफ प्रोफेशनल स्टडीज के छात्र रजत त्रिपाठी बीकॉम की पढ़ाई कर रहे हैं और सेकंड ईयर में हैं. छात्र ने बताया कि रिकॉर्डिंग ड्रोन कैमरे को नई टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हुए बनाया गया है. कैमरा करीब 3 किलोमीटर दूर तक की गतिविधि को कवर कर सकता है.

यह है ड्रोन कैमरे की खासियत

छात्र द्वारा बनाया गया ड्रोन कैमरा 4K की रिकॉर्डिंग कर सकता है. ड्रोन कैमरा करीब 45 मिनट तक उड़ सकता है. कैमरे में डिजाइन फ्लैग लगाया है. साथ ही इसमें जीपीएस भी लगा है. इस ड्रोन कैमरे की खास बात यह है कि यह सामानों का डिलीवरी भी कर सकता है. यह 50 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.