ETV Bharat / state

राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

लखनऊ के निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को छात्रों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने किया.

राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन
राजकीय इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का किया आयोजन
author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:20 AM IST

लखनऊ: राजधानी के निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने किया. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी को देखा व राजकीय इंटर कॉलेज की विधायक निधि से बन रहे कक्ष का निरीक्षण किया. जर्जर पड़ी बिल्डिंगों का भी निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि अन्य जर्जर पड़ी बिल्डिंगों का भी जल्द ही निर्माण कराया जाएगा.

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लखनऊ के निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बताया कि आज सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह विज्ञान प्रदर्शनी हर वर्ष छात्र-छात्राओं द्वारा की जाती है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के बारे में प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित एवं कम से कम लागत में तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों की सराहना की गई. साथ ही उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को जनजीवन में प्रयुक्त होने वाले प्रतिदिन के विज्ञान उपकरणों को सरलतम एवं उत्कृष्ट बनाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज के जर्जर भवनों का किया निरीक्षण
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस बार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. वहीं आज राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवनों का जिला विद्यालय निरीक्षक ने निरीक्षण किया साथ ही विधायक निधि से तैयार हो रहे कक्ष का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी विद्यालय के जर्जर पड़े हुए और भवन है उनको भी बनवाने का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी जाएगी.

वही जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. बच्चों ने बड़े ही अच्छे मॉडल तैयार किए हैं. इसे सभी बच्चों को देखना चाहिए और इससे सीखना चाहिए इससे प्रेरित होकर बच्चे आगे विभिन्न योजनाओं में अपने मॉडल अपने तैयार कर सकते हैं.

लखनऊ: राजधानी के निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया. इसका उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने किया. इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी को देखा व राजकीय इंटर कॉलेज की विधायक निधि से बन रहे कक्ष का निरीक्षण किया. जर्जर पड़ी बिल्डिंगों का भी निरीक्षण किया और आश्वासन दिया कि अन्य जर्जर पड़ी बिल्डिंगों का भी जल्द ही निर्माण कराया जाएगा.

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लखनऊ के निशातगंज स्थित राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या कमलेश कुमारी ने बताया कि आज सोमवार को छात्र-छात्राओं द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. यह विज्ञान प्रदर्शनी हर वर्ष छात्र-छात्राओं द्वारा की जाती है. इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम के बारे में प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित एवं कम से कम लागत में तैयार किए गए विज्ञान मॉडलों की सराहना की गई. साथ ही उनके द्वारा छात्र-छात्राओं को जनजीवन में प्रयुक्त होने वाले प्रतिदिन के विज्ञान उपकरणों को सरलतम एवं उत्कृष्ट बनाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया.

जिला विद्यालय निरीक्षक ने कॉलेज के जर्जर भवनों का किया निरीक्षण
वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक ने इस बार बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को तैयारी के लिए महत्वपूर्ण जानकारी भी दी. वहीं आज राजकीय इंटर कॉलेज के जर्जर भवनों का जिला विद्यालय निरीक्षक ने निरीक्षण किया साथ ही विधायक निधि से तैयार हो रहे कक्ष का भी निरीक्षण किया. उन्होंने आश्वासन दिया है कि जो भी विद्यालय के जर्जर पड़े हुए और भवन है उनको भी बनवाने का कार्य किया जाएगा. जिसके लिए शासन को पत्र लिखकर जानकारी दी जाएगी.

वही जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश कुमार ने बताया कि राजकीय इंटर कॉलेज में सोमवार को बच्चों के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. बच्चों ने बड़े ही अच्छे मॉडल तैयार किए हैं. इसे सभी बच्चों को देखना चाहिए और इससे सीखना चाहिए इससे प्रेरित होकर बच्चे आगे विभिन्न योजनाओं में अपने मॉडल अपने तैयार कर सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.