लखनऊ : शीतलहर के चलते लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार (Lucknow DM Surya Pal Gangwar) ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है. लखनऊ डीएम की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि शीतलहर के चलते कक्षा 1 से लेकर 8 तक के सभी परिषदीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जा रहा है. सभी विद्यालय सुबह 8:00 बजे की जगह अब 10:00 बजे से खुलेंगे जो दोपहर को 3:00 बजे तक चलेंगे.
डीएम की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की ओर से पिछले दिनों पत्र लिखकर आग्रह किया गया था कि शीतलहर के चलते विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया जाए, जिसका संज्ञान लेते हुए लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार ने विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है. शीतलहर के चलते विद्यालय सुबह 10:00 बजे से खोले जाएंगे. डीएम की ओर से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि यह निर्णय जनहित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. डीएम द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा. इन निर्देशों का पालन सभी विद्यालयों को करना होगा. विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वह छात्रों-अभिभावकों को इस बारे में जानकारी उपलब्ध करा दें.
यह भी पढ़ें : नए साल से चारबाग रेलवे स्टेशन पर 10 मिनट की पार्किंग मुफ्त, जाम से मिलेगा छुटकारा