लखनऊ : शीतलहर को देखते हुए राजधानी के कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों को 14 जनवरी (Schools closed till January 14) तक के लिए बंद कर दिया गया. इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ की ओर से आदेश जारी किया गया है. ज्ञात हो कि शीतलहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 4 से 7 जनवरी तक राजधानी के सभी स्कूलों को बंद कर दिया था, लेकिन ठंड के बिगड़ते हालात को देखते हुए छोटे बच्चों के स्कूल को दोबारा से बंद करने का आदेश जारी कर दिया है.
बीएसए अरुण कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिलाधिकारी लखनऊ के निर्देशानुसार '6 जनवरी के आदेश के अनुक्रम में अत्यधिक शीतलहर के कारण छात्रों को विद्यालय पहुंचने में कठिनाई हो रही है. इसको देखते हुए लखनऊ में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी बोर्ड एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 9 से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है.' उन्होंने कहा कि 'इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सभी स्कूल प्रबंधकों के लिए अनिवार्य है. इस आदेश का अगर किसी स्कूल प्रशासन की ओर से अनदेखी की जाती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई होगी. साथ ही कोई भी स्कूल खोलने की सूचना अभिभावक बीएसए कार्यालय को दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि पूर्व में जारी आदेश के अनुसार, परिषदीय विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश 14 जनवरी तक रहेगा.'
ज्ञात हो कि बीते कुछ दिनों से राजधानी व उसके आस-पास के क्षेत्रों में शीतलहर के कारण कड़ाके की ठंड पड़ रही है. जिला प्रशासन की ओर से पहले 7 जनवरी तक सभी स्कूलों को बंद किया गया था, लेकिन अब कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों को अगले एक सप्ताह के लिए और बंद कर दिया गया है, वहीं 9 से 12वीं तक के स्कूलों का संचालन माध्यमिक शिक्षा निदेशक के आदेश अनुसार सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ही किया जा सकता है. इसके अलावा स्कूलों में ठंड से बचाव के लिए सभी व्यवस्था स्कूल प्रबंधकों को करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिससे स्कूल आ रहे शिक्षकों व कर्मचारियों को किसी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े.
यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में बड़ा खेल, अधिकारियों ने फर्जी किसान बनाकर हड़पे 33 लाख