ETV Bharat / state

यूपी में चार महीने बाद आज से खुले स्कूल, कोरोना नियमों का पालन अनिवार्य - lucknow news

उत्तर प्रदेश में आज 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए खोल दिए गए हैं, लेकिन फिलहाल 50 फीसदी छात्रों की ही उपस्थिति की इजाजत दी गई है. इसके अलावा कोविड प्रोटोकॉल का सख्‍ती से पालन कराने का भी आदेश सरकार की तरफ से दिया गया है.

यूपी में खुले स्कूल
यूपी में खुले स्कूल
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 10:22 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 11:07 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों को आज 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खोल दिया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ ही स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है. छात्र-छात्राएं भी पहली पाली में सुबह से स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं कालेज प्रशासन की तरफ से भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया.

राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब क्षेत्र के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. केके शुक्ला ने बताया कि आज से सभी कॉलेजों को सरकार की ओर से खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. जिसके बाद हमने सभी क्लास को एक दिन पहले ही सैनेटाइएज करा दिया था. सभी कमरों के बाहर हमने सैनेटाइजर भी रखा हुआ है. प्रवेश के समय छात्रों की उपस्थिति के दौरान सामाजिक दूरी का पालन हो सके इसके लिए हम लोगों ने गेट के बाहर 2-2 मीटर की दूरी पर गोले बना रखे हैं जिससे सभी बच्चे सामाजिक दूरी का पालन कर सकें. कक्षा में आने जाने के समय पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर से तापमान जांचने की भी व्यवस्था की गई है.

यूपी में खुले स्कूल

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में साफ किया गया है कि स्कूल का संचालन सिर्फ सप्ताह में 5 दिन ही किया जाएगा. शनिवार और रविवार स्कूल बंद रहेंगे. शनिवार के दिन विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. 2 शिफ्ट में 50- 50% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. पहली पाली में 8 से 12 और दूसरी पाली में 12:30 से 4 :30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. जिसमें आज सोमवार को ही पहली पाली में काफी बच्चों ने स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कि है.

लखनऊ के अवध इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से स्कूलों को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया गया है जो काफी अच्छा रहा है और आज से स्कूलों को खोला गया है. काफी संख्या में बच्चों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई है क्योंकि कहीं न कही स्कूल बंद होने के चलते पढ़ाई का नुकसान हो रहा था. उसको देखते हुए सरकार का ये फैसला काफी अच्छा है. वहीं कक्षा 9 में पढ़ने वाली बीकेटी इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी ने बताया कि काफी समय से स्कूल बंद था इससे हम लोगों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. आज से स्कूल खुल गया तो हम काफी खुश हैं कि पहले की तरह अब फिर से पढ़ने का मौका मिलेगा.

यूपी में 9वीं से 12वीं तक के खुले स्कूल

वहीं वाराणसी के गुरु नानक खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सुबह की पहली शिफ्ट में 8:00 से लेकर 11:00 बजे तक कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं को बुलाया गया है. जबकि कक्षा 9 और 11वीं की छात्राओं को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक की क्लास में बुलाया गया है. यहां की प्रधानाचार्य रश्मि सिंह का कहना है कि कोविड-19 नियमों को दृष्टिगत रखते हुए क्लासेस को संचालित किया जा रहा है. अभी सिर्फ 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं. 50% छात्राओं की मौजूदगी के साथ कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और कल शाम में ही पूरी कक्षाओं को सैनिटाइजेशन के साथ तैयार किया गया था. विद्यालय आने वाली सभी छात्राओं को चेहरे पर मास्क और अपने बैग में सैनिटाइजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल नियम कानून के साथ स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों को आज 16 अगस्त से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए खोल दिया गया है. प्रदेश सरकार की ओर से 50 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति के साथ ही स्कूल खोलने के निर्देश दिए गए हैं. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य है. छात्र-छात्राएं भी पहली पाली में सुबह से स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. वहीं कालेज प्रशासन की तरफ से भी कोविड प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखते हुए छात्र छात्राओं को प्रवेश दिया गया.

राजधानी लखनऊ के बख्शी तालाब क्षेत्र के बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक डॉ. केके शुक्ला ने बताया कि आज से सभी कॉलेजों को सरकार की ओर से खोलने के आदेश दे दिए गए हैं. जिसके बाद हमने सभी क्लास को एक दिन पहले ही सैनेटाइएज करा दिया था. सभी कमरों के बाहर हमने सैनेटाइजर भी रखा हुआ है. प्रवेश के समय छात्रों की उपस्थिति के दौरान सामाजिक दूरी का पालन हो सके इसके लिए हम लोगों ने गेट के बाहर 2-2 मीटर की दूरी पर गोले बना रखे हैं जिससे सभी बच्चे सामाजिक दूरी का पालन कर सकें. कक्षा में आने जाने के समय पल्स ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर से तापमान जांचने की भी व्यवस्था की गई है.

यूपी में खुले स्कूल

प्रदेश सरकार की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों में साफ किया गया है कि स्कूल का संचालन सिर्फ सप्ताह में 5 दिन ही किया जाएगा. शनिवार और रविवार स्कूल बंद रहेंगे. शनिवार के दिन विद्यालय को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा. उसके बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी. 2 शिफ्ट में 50- 50% छात्र-छात्राओं की उपस्थिति के साथ स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं. पहली पाली में 8 से 12 और दूसरी पाली में 12:30 से 4 :30 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था. जिसमें आज सोमवार को ही पहली पाली में काफी बच्चों ने स्कूल पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कि है.

लखनऊ के अवध इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते काफी समय से स्कूलों को बंद करने का आदेश सरकार ने दिया था, लेकिन मुख्यमंत्री जी के प्रयासों से कोरोना संक्रमण पर काबू पाया गया है जो काफी अच्छा रहा है और आज से स्कूलों को खोला गया है. काफी संख्या में बच्चों ने भी अपनी उपस्थित दर्ज कराई है क्योंकि कहीं न कही स्कूल बंद होने के चलते पढ़ाई का नुकसान हो रहा था. उसको देखते हुए सरकार का ये फैसला काफी अच्छा है. वहीं कक्षा 9 में पढ़ने वाली बीकेटी इंटर कॉलेज की छात्रा शिवानी ने बताया कि काफी समय से स्कूल बंद था इससे हम लोगों की पढ़ाई नहीं हो पा रही थी. आज से स्कूल खुल गया तो हम काफी खुश हैं कि पहले की तरह अब फिर से पढ़ने का मौका मिलेगा.

यूपी में 9वीं से 12वीं तक के खुले स्कूल

वहीं वाराणसी के गुरु नानक खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज में सुबह की पहली शिफ्ट में 8:00 से लेकर 11:00 बजे तक कक्षा 10वीं और 12वीं की छात्राओं को बुलाया गया है. जबकि कक्षा 9 और 11वीं की छात्राओं को दोपहर 12:00 बजे से 3:00 बजे तक की क्लास में बुलाया गया है. यहां की प्रधानाचार्य रश्मि सिंह का कहना है कि कोविड-19 नियमों को दृष्टिगत रखते हुए क्लासेस को संचालित किया जा रहा है. अभी सिर्फ 9 से लेकर 12 तक की कक्षाएं चलाई जा रही हैं. 50% छात्राओं की मौजूदगी के साथ कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है और कल शाम में ही पूरी कक्षाओं को सैनिटाइजेशन के साथ तैयार किया गया था. विद्यालय आने वाली सभी छात्राओं को चेहरे पर मास्क और अपने बैग में सैनिटाइजर रखने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल नियम कानून के साथ स्कूलों में एक बार फिर से रौनक लौट आई है.

Last Updated : Aug 16, 2021, 11:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.